Vijay Hazare Trophy 2025: श्रेयर अय्यर ने विस्फोटक शतक ठोककर मुंबई को दिलाई शानदार जीत, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक और बार उन्होंने विस्फोटक पारी खेली है। विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम मुंबई को एकतरफा जीत दिलाई। मुंबई ने यह मैच 163 रनों से जीत लिया। अपने इस दमदार प्रदर्शन चलते उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दावा ठोक दिया है।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में श्रेयर अय्यर का बल्ला इन दिनों जमकर रन उगल रहा है। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ भी शतक जड़ा था। इस मैच में अय्यर ने नाबाद 114 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन की अहम पारी खेली थी। अय्यर के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। वे चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 290 रन बनाए। पांचवे नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 133 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के निकले। अय्यर के साथ-साथ अथर्व ने भी अहम पारी खेली। उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया। हालांकि सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और 0 पर आउट हो गए।
वहीं मुंबई के दिए 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की टीम 28 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान आकाश ने पुडुचेरी की तरफ से सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं, सूर्यांश शेडगे और आयुश म्हात्रे ने 2-2 विकेट लिए।
Created On :   4 Jan 2025 12:11 AM IST