भारत बनाम साउथ अफ्रीका: पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
  • पहले मैच में भारतीय टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत
  • दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने की धमाकेदार वापसी

डिजिटल डेस्क, पार्ल। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह सीरीज डिसाइडर मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत और दूसरे मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली है। इसलिए दोनों ही टीमें इस अंतिम और निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा।

एक-एक की बराबरी पर खड़ी है सीरीज

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के एक-एक की बराबरी पर खत्म होने के बाद शुरू हुई इस वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जहां सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 8 विकटों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत पर 8 विकटों से बड़ी जीत दर्ज की। अब इस आखिरी मुकाबले में भी दोनों टीमें जोरदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।

भारत पर भारी पड़ी है साउथ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका की राइवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 93 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने बढ़त बनाते हुए 51 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय टीम को केवल 39 मैचों में जीत मिली है। जबकि तीन मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। इसके अलावा अगर सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 15 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 7-7 सीरीज जीती हैं। इसलिए आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज जीत के मामले में भी आगे निकल जाएगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और ब्युरन हेन्ड्रिक्स।

Created On :   21 Dec 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story