भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: खत्म हुआ सरफराज खान का लंबा इंतजार, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में किया डेब्यू
- खत्म हुआ सरफराज खान का लंबा इंतजार
- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में किया डेब्यू
- पिछले चार साल से कर रहे थे रनों की बरसात
डिजिटल डेस्क, राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से खेला जा रहा है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दो युवा खिलाड़ियों को अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है। इसमें से एक मुंबई के हरफनमौला बल्लेबाज सरफराज खान हैं। जिन्हें पिछले तीन-चार साल से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। इस इंतजार में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया। लेकिन आज आखिरकार राजकोट टेस्ट में सरफराज खान का यह लंबा इंतजार खत्म हुआ है।
डेब्यू कैप मिलने पर रोने लगे सरफराज और पिता
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज और उनके पिता नौशाद खान दोनों बीच मैदान में भावुक हो गए थे। दोनों की आंखों से खूशी के आंसू निकल रहे थे। यह आंसू इसलिए थे क्योंकि सरफराज के पिता और उनके कोच नौशाद खान ने ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। उनका यह सपना आज सरफराज के टेस्ट डेब्यू के साथ पूरा हो गया। हालांकि, सरफराज का यह डेब्यू इतना आसान नहीं रहा है।
पिछले तीन सीजन से कर रहे थे रनों की बरसात
सरफराज खान को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिलने की काफी चर्चा होती रही है। इसका सबसे बड़ा कारण सरफराज का घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन रहा है। पिछले तीन सीजन से सरफराज खान ने रेड बॉल क्रिकेट में घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा था। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन से हर सीजन में लगभग 100 की औसत से रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंंने इंडिया ए के लिए भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसकी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज को टीम में मौका मिला।
पिछले तीन सीजन से सरफराज खान का प्रदर्शन
सीजन रन औसत
2019/20 928 154
2021/22 982 122
2022/23 801 89
Created On :   15 Feb 2024 11:36 AM IST