अश्विन और जडेजा की फिरकी के बाद चला रोहित और यशस्वी का बल्ला, मुकाबले के पहले ही दिन बैकफुट पर मेजबान वेस्ट इंडीज
डिजिटल डेस्क, डोमिनिका। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम ने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चक्र की शुरुआत कर दी है। बुधवार देर रात भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहला मुकाबला खेलने उतरी। जहां पहले रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी गेंद के साथ मेजबान टीम पर कहर बनकर टूटी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने बल्ले के साथ भारतीय टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाकर मैच के पहले दिन ही वेस्ट इंडीज को बैकफुट पर ढकेल दिया।
अश्विन और जडेजा की फिरकी में फंसी वेस्ट इंडीज
डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट की शुरुआत में वेस्ट इंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन विपक्षी कप्तान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज टीम की पहली पारी मजह 150 रनों पर समेट दी। भारतीय गेंदबाजों के कहर का आलम यह रहा कि वेस्ट इंडीज को एक भी बल्लेबाज पारी में सौ गेंदों का सामना तक नहीं कर पाया। मेजबानी टीम की ओर से युवा एलिक अथानाज ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। जबकि भारतीय टीम की ओर से आर अश्विन ने पांच और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट हासिल किए।
रोहित और यशस्वी ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
मैच की पहली पारी में वेस्ट इंडीज को सस्ते में समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान रोहित शर्मा और अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन के आखिरी सेशन में 23 ओवरों में 80 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। पहले दिन की समाप्ति पर यशस्वी जायसवाल 73 गेंदों में 40 रन और रोहित शर्मा 65 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
वेस्ट इंडीज- क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमरर रोच, जोमेल वारिकन।
Created On :   13 July 2023 11:47 AM IST