भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट: 100वें टेस्ट में फाइफर किंग बने आर अश्विन, दिग्गज अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

100वें टेस्ट में फाइफर किंग बने आर अश्विन, दिग्गज अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड
  • 100वें टेस्ट में फाइफर किंग बने अश्विन
  • दूसरी पारी में हासिल किया 36वां पंजा
  • दिग्गज अनिल कुंबले का तोड़ा रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों की एकतरफा जीत हासिल की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की धर्मशाला टेस्ट में एकतरफा जीत में दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए। इस दौरान दूसरी पारी में उन्होंने अपना 36वां फाइव विकेट हॉल पूरा करके अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

भारतीय टीम के फाइफर किंग बने आर अश्विन

धर्मशाला टेस्ट में आर अश्विन अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस मुकाबले की पहली पारी में अश्विन फाइव विकेट हॉल से चूक गए और पारी में चार विकेट ही हासिल कर सके। लेकिन मुकाबले की तीसरी पारी में उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदो पर खूब नचाया। इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। फाइव विकेट हॉल पूरा करते ही अश्विन ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकल गए। यह अश्विन के टेस्ट करियर का 36वां फाइव विकेट हॉल था। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले के बतौर भारतीय सबसे ज्यादा 35 टेस्ट फाइव विकेट हॉल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल

मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट मैच): 67 फाइव विकेट हॉल।

शेन वॉर्न (145 टेस्ट मैच): 37 फाइव विकेट हॉल।

रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट मैच): 36 फाइव विकेट हॉल।

रविचंद्रन अश्विन (100 टेस्ट मैच): 36 फाइव विकेट हॉल।

अनिल कुंबले (132 टेस्ट मैच): 35 फाइव विकेट हॉल।

Created On :   9 March 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story