धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर, दिल्ली बिगाड़ेगी पंजाब का खेल या प्लेऑफ की रेस में बने रहेगी पंजाब

  • पिछले मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 31 रनों से मात दी थी
  • दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी पंजाब
  • पंजाब को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर से ऊपर आना चाहेगी दिल्ली

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की जगह दांव पर लगी हैं। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रनों से मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी थी।

पंजाब का खेल बिगाड़ सकती है दिल्ली

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अलग-अलग रहा है। जहां पंजाब की टीम 12 मैचों मे छह जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं इतने ही मुकाबलों में महज चार जीत के साथ दिल्ली क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन इस मुकाबले में अपनी लाज बचाने के इरादे से उतरने वाली दिल्ली की टीम पंजाब को हराकर उन्हें बड़ा झटका दे सकती है, क्योंकि अगर दिल्ली यह मुकाबला जीत गई तो पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी और खराब नेट रन रेट उन्हें इस रेस से पूरी तरह बाहर कर देगा।

दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं। पिछले पंद्रह आईपीएल सीजन में दोनों टीमें कुल 31 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जिसमें से 16 बार पंजाब ने बाजी मारी है। जबकि 15 मुकाबलों में दिल्ली ने जीत हासिल की है।

हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर की उम्मीद

पंजाब और दिल्ली के बीच का यह अहम मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआत ओवरों में नई गेंद के साथ उछाल और स्विंग की वजह से बल्लेबाजी मुश्किल होती है। लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो बड़ी ही आसानी से रन बना सकता है। पिछले कुछ मैचों में इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट।

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।

Created On :   17 May 2023 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story