South Africa vs Pakistan Live Updates: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म

रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म
  • जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी साउथ अफ्रीकी टीम
  • हार के चौके से बचना चाहेगी पाकिस्तान की टीम

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को एक विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने 10 अंकों और बेहतर नेट रन-रेट की बदौलत मेजबान भारत को पीछे छोड़कर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। जबकि टूर्नामेेंट लगातार चौथी हार के साथ पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। साउथ अफ्रीका की इस धमाकेदार जीत में गेंद के साथ तबरेज शम्सी (4 विकेट) और बल्ले के साथ एडन मार्करम (91 रन) ने अहम भूमिका निभाई।

Live Updates

  • 27 Oct 2023 6:41 PM IST

    क्विंटन डिकॉक लौटे पवेलियन

    अपने पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक से चार गेंदों पर चार चौके खाने वाले शाहीन अफरीदी ने अगले ओवर में वापसी करते हुए उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। डिकॉक 14 गेंदों में 24 रनों की धाकड़ शुरुआत के बाद पवेलियन लौटे। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन है।

  • 27 Oct 2023 6:31 PM IST

    क्विंटन डिकॉक ने लगाए चार गेंदों में चार चौके

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को इनफॉर्म क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए पारी के दूसरे ओवर में शाहीन अपरीदी को चार गेंदों में चार चौके लगाकर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 30 रन है।

  • 27 Oct 2023 5:50 PM IST

    270 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

    पारी के 47वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने मोहम्मद वसीम जूनियर को आउट करके पाकिस्तान की पारी 20 शेष रहते 270 रनों पर समेट दी। ओपनर्स के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बाबर आजम (50 रन) और फिर साउद शकील (52 रन) और शादाब खान (43 रन) की अच्छी पारियों के बाद अंतिम ओवरों में पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने चार और मार्को यान्सिन ने तीन विकेट हासिल किए। 

  • 27 Oct 2023 5:42 PM IST

    अफरीदी और नवाज भी लौटे पवेलियन

    अपने आखिरी ओवर में तबरेज शम्सी ने शाहीन अफरीदी को स्लिप में महाराज के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया। जबकि अगले ओवर में मार्को यान्सिन ने सेट बल्लेबाज मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को नौवां झटका दिया। शहीन 2 रन और नवाज 24 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 46 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 268 रन है।

  • 27 Oct 2023 5:25 PM IST

    अर्धशतक के बाद आउट हुए साउद शकील

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज साउद शकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 49 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। लेकिन जैसे अर्धशतक के तुरंत बाद तबरेज शम्सी ने कप्तान बाबर को पवेलियन भेजा था। ठीक उसी तरह साउद शकील को भी फिफ्टी के तुरंत बाद डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। शकील 52 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 43 ओव में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन है। 

  • 27 Oct 2023 5:18 PM IST

    अच्छी पारी खेल शादाब खान लौटे पवेलियन

    टॉप पांच बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद साउद शकील के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभालने वाले उपकप्तान शादाब खान लगातार दूसरे मैच में अपने अर्धशतक पहले पवेलियन लौट गए। शादाब को 36 गेंदों में 43 रन के निजी स्कोर पर जेराल्ड कोएट्जी ने केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 225 रन है।

  • 27 Oct 2023 5:04 PM IST

    पाकिस्तान का स्कोर दो सौ के पार

    आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद साउद शकील और शादाब खान की जोड़ी ने छठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान की पारी संभाली और पारी के 37वें ओवर में टीम के टोटल को दो सौ के पार पहुंचाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन है।

  • 27 Oct 2023 4:16 PM IST

    अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे कप्तान बाबर

    क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम दोबारा से फॉर्म लौटते दिखाई दे रहे हैं। पिछले तीन मुकाबलों में दो अर्धशतक लगाने वाले बाबर आजम ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद तबरेज शम्सी ने उन्हें क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। बाबर आजम 65 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए।

  • 27 Oct 2023 4:04 PM IST

    इफ्तिखार अहमद भी लौटे पवेलियन

    कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश कर रहे अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद तबरेज शम्सी को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इफ्तिखार 31 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 126 रन है।

  • 27 Oct 2023 3:36 PM IST

    पाकिस्तान का स्कोर सौ के पार

    अपने दोनों ओपनर्स को सस्ते में गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान भी सेट होने के बाद बड़ी पारी खेले बिना पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान बाबर ने एक छोर को संभाले रखा और पारी के 20वें ओवर में पाकिस्तानी टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 102 रन है। 

Created On :   27 Oct 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story