South Africa vs Netherlands Live Updates: नीदरलैंड्स ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को दी 38 रनों से मात, वर्ल्ड कप में हासिल की अपनी पहली जीत
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बारिश की वजह से 43-43 ओवरों का हुआ। जहां नीदरलैंड्स की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (नाबाद 78 रन) और अनुभवी ऑलराउंडर वान डर मर्व (29 रन और 2 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
Live Updates
- 17 Oct 2023 2:25 PM IST
धर्मशाला में रूकी बारिश
आधे घंटे देरी से हो रहे टॉस से ठीक पहले शुरू हुई बारिश अब रूक चुकी है। अब अगर दोबारा से बारिश नहीं आई तो ढाई बजे टॉस होगा और तीन बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। - 17 Oct 2023 2:04 PM IST
दोबारा से शुरू हुई बारिश
आधे घंटे देरी से टॉस होने से ठीक पहले बूंदाबांदी फिर से शुरू हो गई है और दोबारा से मैदान को कवर किया जा रहा है। अब बूंदाबांदी रूकने के बाद ही टॉस हो सकेगा।
- 17 Oct 2023 1:38 PM IST
बारिश की वजह से टॉस में देरी
धर्मशाला के मैदान पर हो रहे इस मुकाबले में बारिश की वजह से टॉस देरी से होगा। फिलहाल बारिश रूक चुकी है और मैदान को सुखाया जा रहा है। दोपहर दो बजे टॉस होगा और ढाई बजे से मुकाबले शुरू होगा।
Created On :   17 Oct 2023 1:34 PM IST