India vs New Zealand 1st Semi-Final Live Updates: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, बारह साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, मोहम्मद शमी ने लिए सात विकेट, बारह साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
लगातार दूसरे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने भारत और न्यूजीलैंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने बारह साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली (117 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) की शतकीय पारियों के बाद मोहम्मद शमी (7 विकेट) की धारदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। जबकि डेरिल मिचेल (134 रन) की शतकीय पारी बेकार गई और न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। मोहम्मद शमी की धारदार और रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Live Updates

  • 15 Nov 2023 8:41 PM IST

    मिचेल-विलियमसन ने निभाई डेढ़ सौ की साझेदारी

    पारी के 30वें ओवर में विलियमसन और मिचेल दोनों ही बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव को एक-एक चौके लगाकर ओवर में 11 रन बटोरकर डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाई। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 30 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:35 PM IST

    मोहम्मद शमी ने विलियमसन को दिया जीवनदान

    पारी के 29वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक स्पेल में शानदार गेंदबाजी करते हुए केन विलियमसन को अपने जाल में फंसाया। लेकिन मीड ऑन पर खड़े मोहम्मद शमी ने एक आसान सा मौका गवां दिया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 188 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:27 PM IST

    डेरिल मिचेल की रडार पर रवींद्र जडेजा

    पारी के 27वें ओवर में भी डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा को रडार पर लेते हुए गगनचुंबी और इस वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्का लगाया। इसकी वजह से इस ओवर में भी न्यूजीलैंड की टीम ने नौ रन बटोर लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 27 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:23 PM IST

    केन विलियमसन ने लगाया शानदार अर्धशतक

    पारी के 26वें ओवर में केन विलियमसन ने एक सिंगल लेकर महज 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान कुलदीप के इस ओवर में चार रन आए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 26 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 165 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:19 PM IST

    न्यूजीलैंड के लिए एक और अच्छा ओवर

    पारी के 25वें ओवर में भी डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 161 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:16 PM IST

    न्यूजीलैंड का स्कोर डेढ़ सौ के पार

    पारी के 24वें ओवर में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 151 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:13 PM IST

    डेरिल मिचेल ने लगाया शानदार अर्धशतक

    पारी के 23वें ओवर में रवींद्र जडेजा के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात रन बटोर लिए। इस दौरान डेरिल मिचेल ने महज 49 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:07 PM IST

    मिचेल-विलियमसन ने बोला हल्ला

    पारी के 21वें ओवर में डेरिल मिचेल ने रवींद्र जडेजा पर हल्ला बोलते हुए एक शानदार छक्का लगाया और ओवर में नौ रन बटोर लिए। जबकि अगले ओवर में विलियमसन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल आठ रन बनाए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 22 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 141 रन है।

  • 15 Nov 2023 8:01 PM IST

    स्पिन गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी

    पारी के 19वें और 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 10 रन खर्च किए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 124 रन है।

  • 15 Nov 2023 7:55 PM IST

    कुलदीप यादव ने डाला शानदार ओवर

    पारी के 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपनी घुमती गेंदों से विपक्षी कप्तान केन विलियमसन को परेशान करके रखा। इस दौरान एक गेंद उनके पैड पर जाकर लगी, जिस पर भारतीय टीम ने अंपायर के फैसले को चैलेंज दिया। लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से उन्हें जीवनदान मिला। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 114 रन है।

Created On :   15 Nov 2023 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story