India vs Bangladesh Live Updates: किंग कोहली ने जड़ा धमाकेदार शतक, बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर भारत ने लगाया जीत का चौका
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकटों से मात देकर भारतीय टीम ने जीत का चौका लगाया। इस धमाकेदार जीत के साथ मेजबान भारतीय टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। भारत की इस बड़ी जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। जिन्होंने महज 97 गेंदों में अपना तीसरा वर्ल्ड कप शतक जड़ा।
Live Updates
- 19 Oct 2023 3:43 PM IST
बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका
पारी के 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश को दूसरा झटका देते हुए टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान शान्तो 17 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए। 20 ओवर के बाद बांग्लादेश को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
- 19 Oct 2023 3:32 PM IST
बांग्लादेश का स्कोर सौ के पार
तंजीद हसन और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी से मिली धमाकेदार शुरुआत की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने पारी के 18वें ओवर में सौ का आंकड़ा पार कर लिया। इस दौरान टीम ने युवा बल्लेबाज तंजीद हसन का विकेट गवांया।
- 19 Oct 2023 3:27 PM IST
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे तंजीद
वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक लगाने के तुंरत बाद पवेलियन लौट गए। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद भारत को पहली सफलता दिलाते हुए कुलदीप यादव ने तंजीद को 51 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा और लिटन दास के साथ 93 रनों की ओपनिंग साझेदारी तोड़ी। - 19 Oct 2023 3:15 PM IST
तंजीद हसन ने लगाया शानदार अर्धशतक
अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे युवा बल्लेबाज तंजीद हसन ने भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत करते हुए महज 41 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक ठोक दिया। इस दौरान तंजीद के बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले।
- 19 Oct 2023 2:57 PM IST
पहला पावरप्ले बांग्लादेश के नाम
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में तंजीद हसन और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी ने बांग्लादेश को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए पहले पावरप्ले में बिना कोई विकेट गवाएं 63 रन जोड़ लिए। इस दौरान तंजीद ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर को दो छक्के और एक चौका लगाया। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत करने के बाद पहले पावरप्ले के आखिर पांच ओवरों में पचास से ज्यादा रन बटोरे।
- 19 Oct 2023 2:54 PM IST
गेंदबाजी करने उतरे विराट कोहली
पारी का 9वां ओवर करने आए हार्दिक पांड्या ने फॉलो-थ्रू में लिटन दास के एक स्ट्रेट ड्राइव को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में उनका एंकल मुड़ गया। जिसकी वजह से वो अपना ओवर पूरा नहीं कर सके और मैदान के बाहर चले गए। इसके बाद उस ओवर को पूरा करने पूर्व कप्तान विराट कोहली आए। जिन्होंने तीन गेंदों में महज दो रन दिए।
- 19 Oct 2023 2:27 PM IST
बुमराह और सिराज की शुरुआत
बंग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों गेंदबाजों ने तंजीद हसन और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी को बांधकर रखा और शुरुआती पांच ओवरों में महज 10 रन दिए।
- 19 Oct 2023 1:47 PM IST
कप्तान शाकिब अल हसन मुकाबले से बाहर
भारत के खिलाफ इस अहम मुकाबले से बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कमान संभाल रहे हैं।
- 19 Oct 2023 1:43 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
Created On :   19 Oct 2023 1:33 PM IST