वनडे वर्ल्ड कप 2023: अहमदाबाद के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी भारतीय टीम
- छठवीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना चाहेगी कंगारू टीम
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों ही वर्ल्ड चैम्पियन टीमों का यह महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मेगा इवेंट में पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने अपने सभी 10 मुकाबलों में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटाया है। विजयरथ पर सवार दोनों टीमों के बीच का यह महामुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
विजयरथ पर सवार हैं दोनों टीमें
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने लीग स्टेज में लगातार नौ मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी लीग स्टेज में लगातार सात मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है। इसलिए जीत के रथ पर सवार दोनों ही वर्ल्ड चैम्पियन टीमों के बीच खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 150 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 83 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को महज 57 मैचों में ही जीत मिली है। जबकि 10 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए 13 मैचों में से 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, तो महज 5 मैचों में भारत को जीत मिली है। हालांकि, इस वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकटों से मात दी थी।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह खिताबी मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद के साथ शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलती है। लेकिन बावजूद इसके यहां हर मैच में रनों की बरसात होती है। जबकि अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। इसलिए दर्शकों को एक हाई-स्कोरिंग फाइनल मुकाबला देखने मिल सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज-आर अश्विन, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
Created On :   18 Nov 2023 5:24 PM GMT