England vs Afghanistan Live Updates: रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत

रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी। अफगानिस्तान की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) और राशिद खान ( 23 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैचों में मिली हार के सिलसिले को तोड़कर इतिहास रचते हुए किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड पर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Live Updates

  • 15 Oct 2023 2:54 PM IST

    रहमानुल्लाह गुरबाज का तूफानी अर्धशतक

    शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले पावरप्ले की तरह तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए आदिल रशिद को एक शानदार चौका लगाकर महज 33 गेंदों में धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले।

  • 15 Oct 2023 2:49 PM IST

    पहला पावरप्ले अफगानिस्तान के नाम

    रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी आक्रमक शुरुआत को जारी रखते हुए पहले पावरप्ले का जमकर फायदा उठाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेलते हुए शुरुआती 10 ओवरों में बिना कोई विेकेट गंवाए 79 रन बनाए।

  • 15 Oct 2023 2:33 PM IST

    अफगानिस्तान का स्कोर पचास के पार

    इस अहम मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अफगानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए महज सातवें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी और टीम के स्कोर को पचास के पार पहुंचा दिया।

  • 15 Oct 2023 2:27 PM IST

    अफगानिस्तान की धमाकेदार शुरुआत

    इंग्लैंड की क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने अफगानिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन जोड़ लिए। 

  • 15 Oct 2023 1:40 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

    इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।

Created On :   15 Oct 2023 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story