England vs Afghanistan Live Updates: रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात दी। अफगानिस्तान की इस धमाकेदार जीत में ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) और राशिद खान ( 23 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैचों में मिली हार के सिलसिले को तोड़कर इतिहास रचते हुए किसी भी फॉर्मेट में इंग्लैंड पर अपनी पहली जीत दर्ज की।
Live Updates
- 15 Oct 2023 9:36 PM IST
अफगान टीम ने रचा इतिहास
बल्ले के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन) और इकरम अलीखिल (58 रन) के बाद गेंद के साथ राशिद खान (3 विकेट) और मुजीब उर रहमान (3 विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 285 रनों के लक्ष्य से पहले ही महज 215 रनों पर समेटकर 69 रनों की एक धमाकेदार जीत दर्ज की।
- 15 Oct 2023 9:27 PM IST
राशिद ने भेजा रशिद और वुड को पवेलियन
हैरी ब्रूक के पवेलियन लौटने के बाद आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे आदिल रशिद को राशिद खान ने अपने कमबैक स्पेल में मोहम्मद नबी के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा। आदिल रशिद 13 गेंदों में 20 रन बनाकर इंग्लैंड के नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। जबकि अपने अगले ओवर में मार्क वुड को बोल्ड कर राशिद खान ने अफगानिस्तान को एक ऐतिहासिल जीत दिलाई।
- 15 Oct 2023 8:58 PM IST
मुजीब की फिरकी में फंसे वोक्स और ब्रूक
अपने पहले स्पेल में जो रूट का बड़ा विकेट हासिल करने वाले मुजीब उर रहमान ने अपने कमबैक स्पेल में क्रिस वोक्स को गुगली पर बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। बोक्स 26 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अपने अगले ओवर में मुजीब ने अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैरी ब्रूक को 66 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। - 15 Oct 2023 8:29 PM IST
नबी की फिरकी में फंसे सैम करन
अपने पहले स्पेल में डेविड मलान को आउट करने वाले अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने अपने कमबैक स्पेल में सैम करन को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। सैम करन 23 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।
- 15 Oct 2023 8:21 PM IST
हैरी ब्रूक ने लगाया शानदार अर्धशतक
जहां एक ओर सभी बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट रहे थे। वहीं हैरी ब्रूक ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 45 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके निकले। - 15 Oct 2023 8:04 PM IST
राशिद खान ने लिविंगस्टोन को भेजा पवेलियन
कप्तान जोस बटलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लियम लिविंगस्टोन भी सस्ते में आउट हुए। लिविंगस्टोन को 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 15 Oct 2023 7:50 PM IST
कप्तान बटलर को नवीन ने भेजा पवेलियन
टॉप तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान जोस बटलर भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और 18 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बटलर को नवीन उल हक ने एक शानदार इंस्विंग पर बोल्ड किया। लेकिन उसी ओवर में हैरी ब्रूक ने दो शानदार चौके लगाकर इंग्लैंड के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।
- 15 Oct 2023 7:40 PM IST
डेविड मलान भी लौटे पवेलियन
जो रूट की तरह डेविड मलान भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। मलान को मोहम्मद नबी ने इब्राहीम जादरान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड मलान ने 39 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। - 15 Oct 2023 7:03 PM IST
जो रूट भी लौटे पवेलियन
जॉनी बेयरस्टो के बाद इनफॉर्म जो रूट भी सस्ते में आउट हुए। रूट को मुजीब ने 11 रन के निजी स्कोर पर एक शानदार गेंद फेंककर बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
- 15 Oct 2023 6:37 PM IST
इंग्लैंड को लगा पहला झटका
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही क्योंकि इनफॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।
Created On :   15 Oct 2023 1:39 PM IST