Bangladesh vs Netherlands Live Updates: कप्तान एडवर्ड्स के बाद वैन मीकरन ने दिखाया दम, नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को दी 87 रनों से मात
- नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने खेली 68 रनों की शानदार पारी
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मुकाबला आज बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने बांग्लादेश को 87 रनों की बड़ी मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68 रन) और पॉल वैन मीकरन (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर पानी फेर दिया।
Live Updates
- 28 Oct 2023 3:55 PM IST
नीदरलैंड्स का स्कोर सौ के पार
मुकाबले की शुरुआत में एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों और फिर एक के बाद एक बर्रेसी और एकरमैन के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और बास डी लीडे ने नीदरलैंड्स की पारी संभालते हुए पारी के 26वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 26 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 105 रन है।
- 28 Oct 2023 3:07 PM IST
वेस्ले बर्रेसी और एकरमैन दोनों लौटे पवेलियन
एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अपना पहला मैच खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी ने कॉलिन एकरमैन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर नीदरलैंड्स की पारी संभाली। लेकिन अपने अर्धशतक से पहले वेस्ले बर्रेसी 41 गेंदों में 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि अगले ओवर में कॉलिन एकरमैन भी 15 रन बनाकर चले बने। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 63 रन है।
- 28 Oct 2023 2:20 PM IST
नीदरलैंड्स को लगा दोहरा झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पारी के दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को तस्कीन अहमद ने 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जबकि अगले ही ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने दूसरे ओपनर मैक्स ओ'डाउड को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स को दोहरा झटका दिया। इस समय नीदरलैंड्स का स्कोर 3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 9 रन है।
- 28 Oct 2023 1:40 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन।
Created On :   28 Oct 2023 1:38 PM IST