Australia vs Sri Lanka Live Updates: एडम जैम्पा के बाद मिचेल मार्श और जोस इंग्लिस ने बिखेरे जलवे, श्रीलंका को पांच विकटों से मात देकर हार की हैट्रिक से बची ऑस्ट्रेलिया
- वनडे वर्ल्ड कप में 12वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए लगभग 15 ओवर शेष रहते पांच विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की इस अहम जीत में लेग स्पिनर एडम जैम्पा (4 विकेट), ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श (52 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस (58 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि हार की हैट्रिक के साथ श्रीलंकाई टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद ही मुश्किल हो गया।
Live Updates
- 16 Oct 2023 4:06 PM GMT
हार की हैट्रिक से बची ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज मिचेल मार्श (52 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। अंत में ग्लेन मैक्सवेल (31 रन) और मार्कस स्टोइनिस (20 रन) की नाबाद धूंआधार पारियों की बदौलत लगभग 15 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
- 16 Oct 2023 3:56 PM GMT
जीत से पहले पवेलियन लौटे इंग्लिस
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे जोस इंग्लिस ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 59 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। लेकिन जीत से पहले इंग्लिस वेल्लालागे को बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में तीक्षणा के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 16 Oct 2023 3:35 PM GMT
मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन
जोस इंग्लिस के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग पक्की करने के बाद मार्नस लाबुशेन अर्धशतक से पहले पवेलियन लौट गए। लाबुशेन को 40 रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका ने अपने कमबैक स्पेल में आउट किया।
- 16 Oct 2023 3:31 PM GMT
इंग्लिस ने लगाया शानदार अर्धशतक
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे जोस इंग्लिस ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में अपना पहला वर्ल्ड कप अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की मुकाबले में जीत कंफर्म कर दी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 27वें ओवर में डेढ़ सौ का आंकड़ा पार किया।
- 16 Oct 2023 2:52 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सौ के पार
खराब शुरुआत के बाद मिचेल मार्श की तूफानी पारी के बाद मार्नस लाबुशेन और जोस इंग्लिस की जोड़ी ने पारी के 18वें ओवर में टीम के टोटल को सौ के पार पहुंचाया।
- 16 Oct 2023 2:37 PM GMT
मिचेल मार्श हुए रन आउट
शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श अर्धशतक के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। मार्श ने 51 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, लेकिन दो रन चुराने की कोशिश में मार्श रन आउट हुए।
- 16 Oct 2023 2:28 PM GMT
मिचेल मार्श ने लगाया शानदार अर्धशतक
जहां एक ओर सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने मुश्किलों में नजर आ रहे थे। वहीं दूसरे ओर मिचेल मार्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों में इस टूर्नामेंट में अपना और टीम दोनों का पहला अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके निकले।
- 16 Oct 2023 2:18 PM GMT
पहले पावरप्ले में बराबरी की टक्कर
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहला पावरप्ले अच्छा और खराब दोनों रहा क्योंकि जहां एक तरफा से डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 64 रनों तक पहुंचाया।
- 16 Oct 2023 1:45 PM GMT
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि तेज शुरुआत के बाद अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर को 11 रन के निजी स्कोर पर दिलशान मदुशंका ने एलबीडब्ल्यू कर आउट किया। जबकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मदुशंका ने स्टीव स्मिथ को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया।
- 16 Oct 2023 12:41 PM GMT
महज 52 रनों के भीतर गंवाए नौ विकेट
कुसल परेरा (79 रन) और पथुम निसांका (61 रन) की ओपनिंग जोड़ी से मिली धमाकेदार शुरुआत के बाद श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आलम यह रहा है कि एक समय पर 157 रनों पर महज एक विकेट गवां कर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही श्रीलंकाई टीम ने महज 52 रनों के भीतर अपने नौ बल्लेबाजों को गवां दिया और 43.3 ओवर में महज 209 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
Created On :   16 Oct 2023 8:25 AM GMT