Australia vs South Africa Live Updates: लगातार दूसरे मैच में क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत, पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को थमाई 134 रनों की करारी शिकस्त
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने लगातार दूसरे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 134 रनों की बड़ी जीत हासिल की। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में बड़ी हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका की इस बड़ी जीत में ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (109 रन) ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।
Live Updates
- 12 Oct 2023 1:42 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर दुसें, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
Created On :   12 Oct 2023 1:41 PM IST