Australia vs Pakistan Live Updates: बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखरी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दर्ज की दूसरी जीत
डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से मात देकर वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शतक ठोक डालें। जहां डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन, तो वहीं मिचेल मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 121 रन की नायाब पारी खेली। ऑस्ट्रलिया ने वार्नर और मार्श की पारियों के दम पर पाकिस्तान के सामने 368 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 134 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। इमाम-उल-हक ने 70 रन, तो अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटते ही पाक टीम बड़े स्कोर के दवाब में तास के पत्तों की तरह बिखर गई और रिजवान (46 रन) को छोड़कर कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं कर पाया और कंगारू टीम ने 62 रन से मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैम्पा ने 4, मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस ने 2-2, जबकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए।
Live Updates
- 20 Oct 2023 5:12 PM IST
डेविड वॉर्नर लौटे पवेलियन
अपने पहले स्पेल में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के हाथों जमकर पिटाई खाने वाले हारिस रऊफ ने अपने कमबैक स्पेल में एक और छक्का खाने के बाद वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट हासिल किया। डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
- 20 Oct 2023 5:02 PM IST
डेविड वॉर्नर ने पूरे किए डेढ़ सौ
टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में बड़ा स्कोर ना बना पाने वाले डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपनी धमाकेदार शुरुआत को जारी रखते हुए शतक के बाद भी अपनी तूफानी पारी जारी रखी और महज 116 गेंदों में डेढ़ सौै के आंकड़े को पार कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पारी के 41वें ओवर में तीन सौ का टोटल हासिल कर लिया। - 20 Oct 2023 4:53 PM IST
स्टीव स्मिथ सस्ते में लौटे पवेलियन
मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ दूसरी ही गेंद पर मिले जीवदान का फायदा नहीं उठा पाए और महज सात रन बनाकर उसामा मीर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 20 Oct 2023 4:33 PM IST
ऑस्ट्रेलिया को लगा दोहरा झटका
अपने पहले स्पेल में शानदार गेंदबाजी करने वाले शाहीन अफरीदी ने अपने कमबैक स्पेल में ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका देते हुए पहले शतकवीर मिचेल मार्श और फिर ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिचेल मार्श 121 रन और मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
- 20 Oct 2023 4:28 PM IST
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर ढाई सौ के पार
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी शानदार शुरुआत को जारी रखते हुए पारी के 34वें ओवर में ही ढाई सौ रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के टोटल को ढाई सौ रनों के पार पहुंचाया।
- 20 Oct 2023 4:14 PM IST
वॉर्नर-मार्श ने लगाया धमाकेदार शतक
शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने एक ही ओवर में एक के बाद एक इस टूर्नामेंट में अपना पहला झटका ठोक दिया। जहां वॉर्नर ने इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 86 गेंदों का सामना किया तो दूसरी ओर मार्श ने 100 गेंदों में अपने सेंचुरी पूरी की।
- 20 Oct 2023 4:05 PM IST
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो सौ के पार
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए महज 176 गेंदों में 200 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के टोटल को 30वें ओवर ही दो सौ के पार पहुंचा दिया।
- 20 Oct 2023 3:32 PM IST
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर डेढ़ सौ के पार
मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी ने मिली अपनी धमाकेदार शुरुआत को जारी रखते हुए पारी के 21वें ओवर में डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के टोटल को बिना किसी नुकसान के डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया।
- 20 Oct 2023 3:13 PM IST
मिचेल मार्श ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
पहली गेंद से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श ने टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म जारी रखते हुए महज 40 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान मार्श के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। - 20 Oct 2023 3:02 PM IST
डेविड वॉर्नर ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
मुकाबले की शुरुआत में मिले जीवनदान को भुनाते हुए डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही वॉर्नर और मार्श की जोड़ी ने महज 75 गेंदों में शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को सौ के पार पहुंचाया।
Created On :   20 Oct 2023 1:47 PM IST