Australia vs Netherlands Live Updates: डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बाद आया एडम जैम्पा का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स पर दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत

डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बाद आया एडम जैम्पा का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स पर दर्ज की वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत
दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबनी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड्स पर 309 रनों से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल (106 रन) और डेविड वॉर्नर (104 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जिनकी शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 399 रनों का विशालकाय टोटल खड़ा किया। इस बड़े टोटल के दबाव में नीदरलैंड्स की टीम महज 90 रनों पर ढेर हो गई। जहां एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 25 Oct 2023 2:48 PM IST

    पहला पावरप्ले ऑस्ट्रेलिया के नाम

    मिचेल मार्श के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद से आक्रमक शुरुआत करते हुए पावरप्ले का फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम के टोटल को पचास के पार पहुंचा दिया। पहले पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन है।

  • 25 Oct 2023 2:20 PM IST

    सस्ते में पवेलियन लौटे मिचेल मार्श

    अच्छी शुरुआत के बाद पिछले मैच के शतकवीर मिचेल मार्श को लोगान वैन बीक ने एक शॉर्ट बॉल पर फंसाते हुए कॉलिन एकरमैन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मार्श 15 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है।

  • 25 Oct 2023 2:17 PM IST

    डेविड वॉर्नर ने लगाए चार चौके

    नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाते हुए शुरुआती तीन ओवर में ही 27 रन बटोर लिए। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने आर्यन दत्त की चार गेंदों में चार चौके लगाए। 

  • 25 Oct 2023 1:42 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वान डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा।

Created On :   25 Oct 2023 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story