जिम्बाब्बे ने दूसरे टी-20 मैच में दर्ज की रोमाचंक जीत
- सीन विलियम्स ने खेली 52 गेंदों में 60 रन बनाए
- स्कॉटलैंड ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट गवाएं
- जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 10 रनों से दी मात
डिजिटल डेस्क,एडिनबर्घ। जिम्बाब्वे ने एडिनबर्घ में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सनसनीखेज जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 10 रनों से मात देकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। आखिरी ओवर में स्कॉटलैंड को जीतने के लिए 13 रन आवश्यकता थी। लेकिन स्कॉटलैंड ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट खो दिए और मेहमान टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 19.4 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई।
Zimbabwe claimed the second #SCOvZIM T20I, taking four wickets in the final over at the Grange https://t.co/dj2sv4u7iY
— ICC (@ICC) September 18, 2021
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 52 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। इरविन ने 30 रन की संयमभरी पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए।
137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने मात्र 16 रनों के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रिची बेरिंगटन और मैथ्यू क्रॉस ने पारी को संभाला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 75 जोड़े। रिची बेरिंगटन और मैथ्यू क्रॉस ने 42 रन बनाए। स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसके चार विकेट पहली चार गेंदों में ही गिर गए और पूरी टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई। इन चार विकेट में दो खिलाड़ी रनआउट हुए। जिम्बाब्वे की तरफ से चतारा, रिचर्ड नगारवा और हेमिल्टन ने दो-दो विकेट लिए।
Created On :   18 Sept 2021 10:58 AM IST