Year ender 2019: खेलों में इस साल हुए कुछ बड़े विवाद
डिजिटल डेस्क। खेल के क्षेत्र में हर साल कई रिकॉर्ड दर्ज होते हैं। ऐसे ही हर खेल में हर साल कई विवाद भी होते हैं, जो सुर्खियाँ बन जाते हैं। साल 2019 खत्म होने वाला है और नया साल शुरु होने वाला है, तो हम आपको साल 2019 में खेलों में हुए कुछ बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच सुर्खियों में रहा। वजह आईसीसी का सुपर ओवर में बाउंड्री नियम था। चौके-छक्के गिनकर विश्व कप विजेता का निर्धारण करने वाले आईसीसी के नियम पर जमकर विवाद हुआ था। जिस नियम की वजह से लॉर्डस पर फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था। दोनों ही टीमों की ओर से खेले गए 50-50 ओवरों में मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। जिसके बाद चैंपियन का फैसला करने के लिए आईसीसी ने सुपर ओवर का नियम इस वर्ल्ड कप में लागू किया। मैच सुपर ओवर की 6-6 गेंदों तक भी पहुंचा। लेकिन वहां भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और आखिरकार दोनों ही टीमें 15-15 के बराबर ही रन बना सकी। मैच में दोनों टीमों के 51-51 ओवर खेलने के बाद भी जब फैसला नहीं हुआ तो इंग्लैंड ने बाउंड्री के आधार पर जीत हासिल की थी और पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। आईसीसी के इस नियम की क्रिकेट जगत में जमकर आलोचना हुई थी।
इंडियन प्रीमियर लीग के 2019 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को 'मांकड़िंग' द्वारा आउट किया था। जिसने बाद में एक बड़े विवाद का रूप ले लिया था और इसके चलते अश्विन की काफी आलोचना हुई थी। बता दें कि वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है। यह खेल के नियमों के दायरे में है, लेकिन इसे खेलभावना के विपरीत माना जाता है। इसी कारण से अश्विन की काफी आलोचना हुई थी।
साल का पहला शूटिंग विश्व कप पुलवामा आतंकी हमले के तुरंत बाद दिल्ली में हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। इस शूटिंग टूर्नामेंट में पाकिस्तान से दो रैपिड-फायर शूटरों का भाग लेना निर्धारित किया गया था। आतंकी हमले के कारण उन्हें भारतीय वीजा देने की अस्पष्टता बनी हुई थी। इसलिए ऐसा हुआ कि खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया और पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर के लिए दो ओलंपिक कोटा टूर्नामेंट से रद्द कर दिए गए थे।
यह केवल भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, नरिंदर बत्रा और नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, रणिंदर सिंह द्वारा उन्मत्त अंतिम-मिनट के हस्तक्षेप के कारण हुआ था। जिसके चलते इस टूर्नामेंट में ओलंपिक कोटा की संख्या 16 से घटाकर 14 कर दी गई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और के.एल. राहुल का चैट शो 'कॉफी विद करण' का जनवरी 2019 में हुआ विवाद काफी चर्चा में रहा था। दरअसल, इस चैट शो के दौरान पंड्या और राहुल ने महिलाओं को लेकर आपत्ति जनक बयान दिया था। जिस कारण राहुल और पांड्या के लिए ऐसा मोड़ आया कि, वे भारतीय टीम में अपनी जगह खो बैठे थे।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर द्वारा आयोजित इस चैट शो में दोनों क्रिकेटरों द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों ने सामाजिक भावनाओं को आहत किया था। खासकर हार्दिक के हुक-अप और कई महिलाओं के साथ संबंधों को लेकर दिए बयानों पर काफी विवाद खड़ा हुआ था। जिसके कारण हार्दिक ने ट्विटर पर बाद में माफी भी मांगी थी। लेकिन बीसीसीआई ने दोनों को इस विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया। जबकि उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित भी कर दिया था।
Created On :   25 Dec 2019 7:59 AM GMT