World Cup: वेस्टइंडीज ने दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड को 91 रन से हराया, होप ने शतक जड़ा

World Cup: West Indies beat New Zealand by 91 runs in second warm-up match, Shai Hope, Jason Holder, Kane Williamson, Tom Blundell
World Cup: वेस्टइंडीज ने दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड को 91 रन से हराया, होप ने शतक जड़ा
World Cup: वेस्टइंडीज ने दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड को 91 रन से हराया, होप ने शतक जड़ा

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्टल। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने अपने दूसरे वार्म-अप मैच में न्यूजीलैंड को 91 रनों से हराया। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 49.2 ओवर में 421 रनों के विशाल स्कोर पर आल ऑउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 47.2 ओवर में 330 रन के स्कोर पर आल ऑउट हो गई और मैच हार गई। वेस्टइंडीज की इस जीत में शाई होप ने अहम भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज के लिए होप ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 86 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। होप के अलावा आंद्रे रसेल और इविन लुइस ने अर्धशतक जड़ा। रसेल ने 25 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन और लुइस ने 54 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।

कप्तान जेसन होल्डर ने 47, क्रिस गेल ने 36, शिमरोन हेटमायर ने 27, डैरन ब्रावो ने 25, कार्लोस ब्राथवेट ने 24, और एश्ले नर्स ने 21 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए। जेम्स निशम और मिशेल सेंटनर को 1-1 सफलता मिली।

वहीं न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 89 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 64 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 85 रनों की अर्धशकीय पारी खेली।

ईश सोढ़ी ने 39, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 23, जेम्स निशम ने 20, मिशेल सेंटनर ने 19 और हेनरी निकोल्स ने 15 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए ब्राथवेट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। फाबियान एलेन ने 2 विकेट लिए। शेल्डन कॉटरेल, केमर रोच, ओशाने थॉमस और नर्स को 1-1 विकेट मिला। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का पहला मैच 31 मई को पाकिस्तान से होगा। न्यूजीलैंड 1 जून को अपने पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी। 

Created On :   29 May 2019 10:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story