दीप्ति, अमनजोत की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से दी मात

Womens T20 Tri Series: Deepti, Amanjot help India beat South Africa by 27 runs
दीप्ति, अमनजोत की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से दी मात
महिला टी20 ट्राई सीरीज दीप्ति, अमनजोत की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से दी मात

डिजिटल डेस्क, ईस्ट लंदन। अनुभवी दीप्ति शर्मा (33 रन और 3/30) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन और अमनजोत कौर के डेब्यू पर 30 गेंद में नाबाद 41 रन की मदद से भारत ने महिला टी20 ट्राई-सीरीज के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया।

भारत 12वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 69 रन पर था, जब दीप्ति शर्मा और अमनजोत ने छठे विकेट के लिए 76 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 20 ओवरों में 147/6 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

दीप्ति ने 23 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का लगाया, जबकि अमनजोत ने नाबाद 41 रन में सात चौके लगाए। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 34 गेंदों में 35 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज नॉनकुलुलेको म्लाबा (2-15), मरिजाने कप्प 1-30) ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज कामयाब नहीं रहीं।

दक्षिण अफ्रीका के जवाब के दौरान दीप्ति एक बार फिर सामने आईं क्योंकि उन्होंने 30 रन पर तीन विकेट लिए क्योंकि 12वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका जल्द ही पांच विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना पायी और 20 ओवरों में केवल नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी।

गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, देविका वैद्य ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, टीम की प्लेयर आफ द मैच अमनजोत कौर रहीं।

स्कोर :

भारत : 20 ओवर में 147/6 (यस्तिका भाटिया 35, दीप्ति शर्मा 33, अमनजोत कौर नाबाद 41; नॉनकुलुलेको म्लाबा 2-15)।

दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 120/9 (सुने लूस 29, दीप्ति शर्मा 3-30, देविका वैद्य 2-19)।

 

आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jan 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story