महिला टी-20 क्रिकेट 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल

Women’s T-20 Cricket has been confirmed for inclusion in 2022 Commonwealth Games
महिला टी-20 क्रिकेट 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल
महिला टी-20 क्रिकेट 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल
हाईलाइट
  • CGF ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 18 खेलों में करीब 45000 एथलीट भाग लेंगे
  • बर्मिंघम में वर्ष 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 27 जुलाई से सात अगस्त तक किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, दुबई। कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ (CGF) ने 2022 में इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की। बर्मिंघम में वर्ष 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 27 जुलाई से सात अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें 18 खेलों में करीब 45000 एथलीट भाग लेंगे। 

प्रतियोगिता के सभी मैच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इसमें आठ महिला क्रिकेट टीम भाग लेगी और यह आठ दिनों तक खेला जाएगा। वर्ष 1998 के बाद यह पहला मौका है जब क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है। 1998 में कुआलालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने 50 ओवरों के प्रारुप में हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता था। 

CGF की अध्यक्ष लुइस मार्टिन ने कहा, "आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर से क्रिकेट के लौटने का हम स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा, "कॉमनवेल्थ गेम्स में अंतिम बार क्रिकेट 1998 में कुआलालंपुर में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम ने 50 ओवरों के प्रारुप में हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता था। इसमें जैक्स कॉलिस, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंलुदकर जैसे दिग्गज शामिल थे। मार्टिन ने कहा, "हमारा मानना है कि महिला टी-20 क्रिकेट को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स सबसे अच्छा मंच है।

Created On :   13 Aug 2019 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story