कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट होगा शामिल
- इससे पहले साल 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट को किया शामिल
डिजिटल डेस्क, लंदन। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने बर्मिघम में साल 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल कर लिया है। CGF ने यह फैसला गुरुवार को लिया है। इसके अलावा CGF ने कॉमनवेल्थ गेम्स से निशानेबाजी और तीरंदाजी को बाहर करने का फैसाल किया है। इन दोनों खेलों की जगह CGF ने महिला क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को कॉमनवेल्थ गेम्स की लिस्ट में शामिल किया है।
इंडरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फेडरेशन के क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने के इस कदम का समर्थन किया है। इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि CGF में शामिल 71 देशों में से 51 की सहमती मिलने के बाद की जाएगी।
आपको बता दें, अभी तक सिर्फ एक बार साल 1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर रही थी। CGF के इस फैसले पर ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मनु साहनी ने कहा, हम बेहद खुश हैं कि महिला क्रिकेट को 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया जा रहा है। हमें इस परिवार का हिस्सा बनने पर बेहद खुशी होगी।
Created On :   21 Jun 2019 2:06 PM IST