IPL: रहाणे ने कहा- काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा करन होगा

Will be good for working people: Rahane
IPL: रहाणे ने कहा- काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा करन होगा
IPL: रहाणे ने कहा- काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा करन होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IPL के 13वें सीजन के मैच इस बार खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि खिलाड़ियों को अपने दिमाग से यह बात हटानी होगी और बिना किसी परेशानी के खेलना होगा। कोविड-19 के कारण ही इस बार IPL का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।

रहाणे ने यूएई पहुंचने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, दर्शक नहीं होंगे, उनके बिना खेलना एक चुनौती होगा। हममें स्टेडियम में 50-60 हजार लोगों के सामने खेलने की आदत है। उन्होंने कहा, लेकिन हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं जहां कोई भी मैच देखने नहीं आता। मुझे लगता है कि सोच टीम के लिए अच्छा करने और उन काम करने वाले लोगों, पुलिस बल, डॉक्टरों के बारे में सोचना होगा जो इस परिस्थिति में काफी मेहनत कर रहे हैं और हमें उनके लिए खेलना होगा न कि यह सोचना होगा कि हमें देखने के लिए कोई दर्शक नहीं हैं।

उन्होंने कहा, अंतत: आपको अपना समर्थन करना होगा, अपने खेल का लुत्फ उठाना होगा। टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। मुझे नहीं लगता कि हमें इस संबंध में किसी तरह की समस्या है। सबसे अहम चुनौती मैदान पर जश्न मानते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा हम अपनी क्रिकेट खेलने और अपनी टीम के लिए अच्छा करने के लिए तैयार हैं।

Created On :   27 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story