जब फेमस विराट कोहली को किसी ने नहीं पहचाना!
- विराट कोहली काफी बुरी फॉर्म से जूझ रहे है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन लगभग अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इस बीच प्लेऑफ में बचे हुए तीन स्पॉट्स के लिए सात टीमों ने तैयारी तेज कर दी है। इस साल फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम 12 में से 7 जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है।
हालांकि, इस साल टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी बुरी फॉर्म से जूझ रहे है। लेकिन मैदान पर उन्हें देखकर लगता है कि वह अभी किसी तरह का प्रेशर महसूस नहीं कर रहे है। इसी दौरान कोहली ने आरसीबी इनसाइडर को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने उन से जुड़े कई मसलों पर बात की, जिसमें उन्होंने अपने गोल्डन डक पर भी चर्चा करते हुए, एक मजेदार किस्सा भी सुनाया।
विराट कोहली ने बताया की जब श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेला जा रहा था, उसके बाद वह बेंगलुरु की एक फेमस बेकरी शॉप में गए थे। लेकिन वहां पर उन्हें किसी ने भी नहीं पहचाना।
विराट कोहली ने बताया कि यह उनके काफी सुकून भरा था। दरअसल टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था । जिसके बाद वे अनुष्का शर्मा के लिए गिफ्ट लेने के लिए बेंगलुरू की एक फैमस बेकरी गए थे। जिसका नाम थॉम्स बेकरी है।
उन्होंने बताया कि वह मास्क और कैप लगाकर सामान लेने गए थे, जिसके बाद जब उन्होंने काउंटर पर क्रेडिट कार्ड दिया। तब उन्हें लगा कि यहां पर वह पकड़े जाएंगे, लेकिन वहां के लोग इतने ज्यादा व्यस्त थे कि उन्होंने कुछ देखा ही नहीं और वह आसानी से बाहर आ गए।
जिसके बाद ही उन्हें उस बेकरी का फेम मालूम पड़ा, क्योंकि वहां काम कर रहे लोगों के पास इतना टाईम ही नहीं था। विराट ने बताया की अनुष्का का बचपन बेंगलुरू में ही बीता है।
विराट ने ये भी बताया की अनुष्का को यहां के पफ्स काफी पसंद हैं। जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें डर था कि कोई उन्हें पहचान ना ले, वरना सिक्योरिटी को बुलाना पड़ सकता है। उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में पूरा किस्सा सुनाया।
अनुष्का शर्मा इस वक्त टीम को सपोर्ट करने के लिए विराट कोहली के साथ आरसीबी के कैंप में ही हैं। आरसीबी इस बार बेहतर खेल दिखा रही है और प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। अनुष्का शर्मा कई मैच में विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए ग्राउंड में पहुंची थीं।
Created On :   12 May 2022 3:46 PM IST