भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच के अलावा मिलने पर क्या करते हैं? रोहित-बाबर ने दिया दिलचस्प जवाब
- टी 20 विश्व कप 16 अक्टूबर 2022 से शुरू होने जा रहा है
डिजिटल डेस्क, पर्थ। भारत बनाम पाकिस्तान, संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। इस मुकाबले का जादू ही कुछ और है। मैच के दौरान खिलाड़ी ही नहीं बल्कि स्टेडियम में बैठे दर्शक से लेकर अलग-अलग माध्यमों से मैच का लुत्फ उठा रहे फैंस तक की सांसें थम जाती हैं। यह मुकाबला अगले सात दिनों (16- 23 अक्टूबर 2022) में एक बार फिर आपको देखने को मिलने वाला है क्योंकि कट्टर प्रतिद्वंदी एक हाई-वोल्टेज मुकाबले से इस साल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं।
इस मैच के दौरान बेशक आपको टेंस माहौल देखने को मिले लेकिन आमतौर पर मैदान के बाहर जब भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मिलते हैं तो हंसी-मजाक करते हुए ही नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजर आया जब रोहित और बाबर ने पत्रकारों के सवालों के मजेदार जवाब दिए। दरअसल, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का महाकुंभ रविवार (16 अक्टूबर 2022) से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमों के कप्तानों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
Selfie time #T20WorldCup pic.twitter.com/snMOzdPMq3
— ICC (@ICC) October 15, 2022
बाबर ने क्या कहा
सवाल पूछे जाने पर पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि जब भी भारतीय खिलाड़ियों या रोहित शर्मा से मिलते हैं, तो कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, ""ये (रोहित शर्मा) मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है। जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा है।"
रोहित ने क्या कहा
इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि हम मैच से संबंधित कोई बात नहीं करते। एक दूसरे का हालचाल जानते हैं और हंसी मजाक ही करते हैं। उन्होंने कहा, "जी ऐसा है, हम जब भी मिलते हैं, दबाव वाली कोई बात नहीं होती है। हम एशिया कप में मिले, अभी मिले और जब भी मिलते हैं, यही बात होती है कि घर में क्या हाल चाल हैं। फैमिली कैसी है। बस इसी चीज को लेकर बात करते हैं। जब भी मिलते हैं तब यही सब बात होती है। हमारी पिछली पीढ़ी में खेले हुए लोगों ने भी हमें यही बताया है। लाइफ कैसी है, कौन सी नई गाड़ी खरीदी है कौन सी गाड़ी खरीदने वाले हो।"
टी-20 विश्व कप के लिए दोनों देशों की टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमान
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी
Created On :   15 Oct 2022 10:30 AM IST