वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यह जानकारी मिली। ट्वीट में लिखा है, महान बल्लेबाज और अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार लारा को राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बुलाया था।
Legendary cricketer and one of the finest batsmen of the modern era, @BrianLara called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan. The President called him a role model for millions of budding sportspersons and hailed his contribution to the game of cricket. pic.twitter.com/9l25wMvc10
— President of India (@rashtrapatibhvn) 16 December 2019
उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति ने उन्हें उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बताया और क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। लारा इस समय कई कार्यक्रमों में हिस्से लेने के लिए भारत आए हुए हैं।
Created On :   17 Dec 2019 1:06 PM IST