World Cup 2019 : वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

West Indies thrash Pakistan by seven wickets in Cricket World Cup
World Cup 2019 : वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
World Cup 2019 : वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, नॉटिंघम। ICC वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन फखर जमन और बाबर आजम ने बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। 106 रनों के मामूली लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 13.4 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

 

स्कोरबोर्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
इमाम-उल-हक कै. शाई होप बो. कोट्रेल 2 11 0 0
फखर जमन बो. आंद्रे रसेल 22 16 2 1
बाबर आजम कै. होप बो. ओसाने थॉमस 22 33 2 0
हैरिस सोहेल कै. होप बो. आंद्रे रसेल 8 11 1 0
सरफराज अहमद कै. होप बो. जेसन होल्डर 8 12 1 0
मोहम्मद हफीज कै. कोट्रेल बो. थॉमस 16 24 2 0
इमाद वसीम कै. क्रिस गेल बो. होल्डर 1 3 0 0
शादाब खान एलबीडब्ल्यू बो. थॉमस 0 1 0 0
हसन अली कै. कोट्रेल बो. होल्डर 1 4 0 0
वहाब रियाज बो. ओसाने थॉमस 18 11 1 2
मोहम्मद आमिर नॉटआउट 3 13 0 0

रन : 105/10, ओवर : 21.4, एक्स्ट्रा : 4
विकेट पतन : 1-17, 2-35, 3-45, 4-62, 5-75, 6-77, 7-78, 8-81, 9-83, 10-105

गेंदबाजी : शेल्डन कोट्रेल 4-0-18-1, जेसन होल्डर 5-0-42-3, आंद्रे रसेल 3-1-4-2, कार्लोस ब्रैथवेट 4-0-14-0, ओसाने थॉमस 5.4-0-27-4

स्कोरबोर्ड : वेस्टइंडीज

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रिस गेल कै. शादाब बो. मोहम्मद आमिर 50 34 6 3
शाई होप कै. मोहम्मद हफीज बो. आमिर 11 17 1 0
डॉवेन ब्रावो कै. बाबर आजम बो. आमिर 0 4 0 0
निकोलस पूरन नॉटआउट 34 19 4 2
शिमरॉन हेटमायर नॉटआउट 7 8 0 0

रन : 108/3, ओवर : 13.4, एक्स्ट्रा : 6
विकेट पतन : 1-36, 2-46, 3-77

गेंदबाजी : मोहम्मद आमिर 6-0-26-3, हसन अली 4-0-39-0, वहाब रियाज 3.4-1-40-0

 

टीमें : 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर 
 

Created On :   31 May 2019 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story