B'day spcl: ब्रायन लारा की 400 रन की वो पारी, जो आज भी है वर्ल्ड रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का आज 51वां जन्मदिन है। लारा के जन्मदिन के अवसर पर एक बार फिर उनके द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को याद करने का मौका मिला है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली थी, जोकि टेस्ट क्रिकेट में आज भी किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था।
लारा से पहले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम था। उन्होंने लारा के रिकॉर्ड से 6 महीने पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन का स्कोर बनाया था। लारा ने अपनी 400 रनों की पारी वाले मैच में पहले दिन 86 रन बनाए थे। दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक वह 313 रन बना चुके थे।लारा ने रामनरेश श्रवण के साथ तीसरे विकेट के लिए सर्वाधिक 232 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद उन्होंने रिडली जैकब्स (नाबाद 107) के साथ छठे विकेट के लिए 282 रन की नाबाद पार्टनरशिप की थी। लारा ने इसके बाद मैच के तीसरे दिन लंच के बाद 400 रनों का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ था।
अपनी इस पारी में लारा ने 43 चौके और 4 छक्के जड़े थे। लारा की इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 751 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड टीम की पहली पारी 285 रन पर समेट दी। हालांकि इंग्लैंड टीम ने वापसी की और फॉलोऑन खेलते हुए कप्तान माइकल वॉन (140) की बदौलत 5 विकेट पर 422 रन बना डाले और अंत में मैच ड्रॉ रहा था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी लारा के नाम
बता दें कि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी लारा के नाम है। 1994 में एजबेस्टन में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए खेलते हुए लारा ने नाबाद 501 रन बनाए थे। लारा ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 22,358 रन बनाए, उनके नाम 53 शतक भी दर्ज हैं।
टेस्ट मैच में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी लारा के नाम दर्ज
टेस्ट मैच में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी लारा के नाम दर्ज है। लारा ने 2003 में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के एक ही ओवर में 28 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए लारा ने 131 टेस्ट और 299 वनडे खेले। वह 34 शतकों के साथ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11,953 रन बनाने में सफल रहे। जबकि वनडे में लारा ने 19 शतकों के साथ 10,405 रन बनाए।
Created On :   2 May 2020 1:06 PM IST