क्रिकेट की वापसी: वेस्टइंडीज टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना, पहुंचते ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की जल्द ही वापसी होने जा रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इससे पहले पूरी टीम का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियों को सोमवार को दो फ्लाइट से लाया गया था। इसके बाद फिर सभी खिलाड़ी और टीम मेंबर्स स्पेशल फ्लाइट से इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना हुए। कोरोनावायरस के चलते करीब दो महिने तक क्रिकेट बंद रहने के बाद वेस्टइंडीज पहली टीम हे जो किसी विदेशी दौरे पर जा रही है।
West Indies depart the Caribbean for Sandals Tour of England. #ENGvWI #MenInMaroon
— Windies Cricket (@windiescricket) June 8, 2020
Read morehttps://t.co/ycf4XHBeZC pic.twitter.com/aQkMNLice9
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचने पर पूरी टीम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहेगी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों का फिर से कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही टीम का सात सप्ताह का दौरा भी शुरू हो जाएगा जहां उन्हें बायो सिक्योर एनवायरमेंट में रहना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 8 जुलाई से साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएगा। इन स्थलों का चयन इसलिए किया गया है, क्योंकि इनमें स्टेडियम के अंदर या उसके पास में होटल है और इनमें बायो सिक्योर एनवायरमेंट तैयार किया जा सकता है।
वेस्टइंडीज को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई और जून में इंग्लैंड का दौरा करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, ‘हम सीरीज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं और यह खेलों विशेषकर क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा कदम है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम -
जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रुमा बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।
रिजर्व खिलाड़ी : सुनील अंबरीस, जोशुआ डासिल्वा, शैनन गेब्रियल, कीन हार्डिंग, काइल मेयर, प्रेस्टन मैकस्वीन, मार्क्विनो मिंडले, शाइनी मोसले, एंडरसन फिलिप, ओशेन थॉमस और जोमेल वार्रिकान
Created On :   9 Jun 2020 1:01 PM IST