शोक: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर

West Indies cricket legend Everton Weekes dies at the age of 95
शोक: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर
शोक: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन, खेल जगत में शोक की लहर
हाईलाइट
  • वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन
  • सर एवर्टन वीक्स ने 1948 में टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 शतक का रिकॉर्ड बनाया था

डिजिटल डेस्क। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बारबाडोस के क्राइस्टचर्च में आखिरी सांसे ली। वीक्स को 2019 में हार्ट अटैक आया था और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी। वीक्स के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने ट्वीट कर लिखा, "हम अपने "आइकन" के चले जाने से दुखी हैं। दिग्गज, हमारे हीरो, सर एवर्टन वीक्स। हमारी संवेदना उनके परिवार, दोस्तों और दुनियाभर के प्रशंसकों के लिए.. RIP। 

एवर्टन को कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ कहा जाता है। वे वेस्ट इंडीज के "थ्री डब्ल्यू" (Three Ws") का हिस्सा थे। क्लाइड वॉलकॉट और फ्रैंक वॉरेल के साथ वीक्स बारबेडोस के जन्मे खिलाड़ी थे। इन तीनों में वीक्स को सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जाता था। वीक्स ने सर क्लाइड वाल्कॉट और सर फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था। वीक्स, वाल्कॉट और वारेल का जन्म बारबाडोस में अगस्त 1924 से लेकर जनवरी 1926 तक 18 महीनों के अंदर हुआ था और इन तीनों ने 1948 में 3 सप्ताह के अंदर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

एवर्टन ने 1948 में डेब्यू किया और आखिरी मैच 1958 में खेला था
एवर्टन ने 22 साल की उम्र में 21 जनवरी 1948 को डेब्यू किया था। पहला मैच उन्होंने जॉर्ज हेडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्सटन ओवल में खेला था। एवर्टन ने आखिरी मैच त्रिनिदाद में पाकिस्तान के खिलाफ 26 मार्च 1958 को खेला था। सर एवर्टन ने 10 साल के अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट खेले और 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए। उन्होंने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12010 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 55.34 का रहा। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 सेंचुरी लगाईं और उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन रहा।

एवर्टन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया था लगातार 5 शतक का रिकॉर्ड
एवर्टन ने 1948 में टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 शतक का रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उन्होंने जमैका में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रन की पारी खेली थी। इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे। अपनी अगली पारी में भी उन्होंने 90 रनों की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे। रिटायरमेंट के बाद भी वीक्स भी खेल से जुड़े रहे। उन्होंने बतौर कोच, प्रशासक और मैच रेफरी की भूमिका निभाई। 1979 के वर्ल्ड कप में वह कनाडा के कोच रहे। साल 2009 में उन्हें ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। उन्हें 1995 में नाइटवुड यानी सर की उपाधि दी गई थी।


 

Created On :   2 July 2020 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story