वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

West Indies beat New Zealand by 8 wickets, Kiwi team won the series 2-1
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज
जीत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज
हाईलाइट
  • वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात
  • कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

डिजिटल डेस्क, किंगस्टन (जमैका)। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और शमर ब्रुक्स के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यहां सबीना पार्क में तीसरा और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज जीत ली।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जहां टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में, क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी ब्रैंडन किंग और समराह ब्रुक्स ने क्रमश: 53 और 56 रनों की पारी खाली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, किंग गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में गुप्टिल को कैच थमा बैठे।

उनके बाद डेवोन थॉमस क्रीज पर आए, लेकिन वह मात्र 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। थॉमस के बाद रोवमैन पॉवल ने पारी का जिम्मा संभाला और ब्रुक्स के साथ 37 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड : 20 ओवर में 145/7 (ग्लेन फिलिप्स 41; ओडियन स्मिथ 3/29, अकील होसेन 2/28)।

वेस्टइंडीज : 19 ओवरों में 150/2 (ब्रैंडन किंग 53, शमर ब्रुक्स 56 नाबाद)।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Aug 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story