प्रसिद्ध की गेंदबाजी के आगे पस्त हुए विंडीज बल्लेबाज, भारत ने सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त
- कृष्णा ने 9 ओवर में मात्र 1.30 की इकॉनमी से 12 रन देकर 4 विकेट झटके
- सूर्यकुमार ने खेली अर्धशतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी (4/12) के दम पर विंडीज को 44 रन से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में मात्र 1.30 की इकॉनमी से 12 रन देकर 4 विकेट झटके।
विंडीज का बल्लेबाजी क्रम फिर फेल
पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और 238 रन के लक्ष्य के जवाब में 193 पर ढेर हो गया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रैंडन किंग (18 रन) को आउट कर भारत को पहली सफलती दिलाई। प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर में DRS पर डैरेन ब्रावो (1) का विकेट लिया। तीसरे विकेट के लिए शाई होप और शमर ब्रुक्स के बीच 43 गेंदों पर 14 रन की बहुत धीमी साझेदारी हुई लेकिन जब जोड़ी नजरें जमा रही थी, तभी युजवेंद्र चहल ने होप (27 रन) का विकेट लेकर विंडीज को तीसरा झटका दिया।
कीरोन पोलार्ड की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरन भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 9 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रोहित को अपना कैच थमा बैठे। जेसन होल्डर (2) को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया।
छठे विकेट के लिए शमर ब्रुक्स और अकील हुसैन ने 54 गेंदों पर 41 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को दीपक हुड्डा ने ब्रुक्स (44 रन) को आउट कर तोड़ा। हुड्डा ने अपने करियर के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया। अकील हुसैन (34) का विकेट शार्दुल के खाते में आया।
सूर्यकुमार ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही और पहली बार ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर सके। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित (5 रन) के रूप में लगा, जिन्हे रोच ने आउट किया। इसके बाद ऋषभ पंत (18 रन) ओडीयन स्मिथ का शिकार बने। विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और मात्र 18 रन के कुल योग पर स्मिथ को अपना विकेट गवां बैठे।
एक समय 43 रन पर तीन विकेट गवांकर संघर्ष कर रही टीम को सूर्यकुमार यादव और राहुल ने संभाला। सूर्य और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर भारत के लिए सम्मानजनक स्कोर सुनिश्चित किया। सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली वहीं केएल राहुल ने 49 रन बनाए।
कोहली ने घरेलू मैदान पर खेला 100वां वनडे
विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच है। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं।
Created On :   9 Feb 2022 9:27 PM IST