वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम घोषित, गेल-रसेल को मिली जगह
- कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन को नहीं मिली टीम में जगह
- टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई
- वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे क्रिस गेल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड-वेल्स में 30 मई शुरू होने जा रहे ICC वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WCB) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान जेसन होल्डर को सौंपी गई है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को भी शामिल है। गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर दी है। वहीं आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है। कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
WEST INDIES SQUAD FOR ICC CRICKET WORLD CUP 2019 ENGLAND WALES #WIAllin #MenInMaroon#ItsOurGame #CWC19
— Windies Cricket (@windiescricket) April 24, 2019
https://t.co/iK3gtAvJqX pic.twitter.com/fHzj9UHdVm
युवा तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। यह उनका पहला वर्ल्ड कप होगा। तेज गेंदबाजी में कोटरेल का साथ केमार रोच और जेसन होल्डर निभाएंगे। हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और मार्लोन सैमुअल्स को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम -
जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एशले नर्स, चार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लुइस, फेबियन एलन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमायर।
Created On :   25 April 2019 11:53 AM IST