AUS VS IND: फिंच ने कहा- हमें हार्दिक की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिला
- हमें हार्दिक की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिला : फिंच
डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत को दूसरे मैच में 51 रनों से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम को हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी से इस बात को जानने में मदद मिली की सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रन बनाए। पांड्या ने पहले मैच के बाद कहा था कि वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पांड्या को गेंद थमाई।
पांड्या ने चार ओवरों में 24 रन देकर शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। मजबूत लक्ष्य को भारत हासिल नहीं कर पाई। विराट ने भी मैच के बाद इस बात को माना कि पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी प्लान दे दिया था। मैच के बाद फिंच ने कहा, जैसा विराट ने कहा हमें पांड्या की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिल गया था। धीमी गति की गेंदों के कारण उन पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था।
फिंच ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, यह बल्ले से परेफेक्ट था। आप जब भी 300 से ज्यादा रन बनाते हो यह अच्छा रहता है। दो शानदार जीत से खुश हूं। फील्डिंग के दौरान हालांकि ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा। डेविड वार्नर चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। वार्नर को लेकर फिंच ने कहा, उनको लेकर कोई सूचना नहीं है। हमें रिशफल करना होगा। मुझे नहीं लगता कि वह उपलब्ध होंगे।
Created On :   29 Nov 2020 7:30 PM IST