100वें टेस्ट मैच से पहले आया विराट कोहली का भावुक मैसेज 

Virat Kohlis emotional message came before the 100th test match
100वें टेस्ट मैच से पहले आया विराट कोहली का भावुक मैसेज 
बड़ी उपलब्धि 100वें टेस्ट मैच से पहले आया विराट कोहली का भावुक मैसेज 
हाईलाइट
  • ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें और दुनिया के 70वें खिलाड़ी हैं

डिजिटल डेस्क, मोहाली। विराट कोहली शुक्रवार को मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम पर उतरते ही "100 टेस्ट मैच" खेलने की एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। कोहली अपना यह ऐतिहासिक मैच श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से खेलेंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के 12वें और दुनिया के 70वें खिलाड़ी होंगे। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधितित्व किया है। 

BCCI की तरफ से जारी वीडियो में कोहली ने कहा कि उन्हें खुद पर यकीन नहीं था कि वह जीवन में 100 टेस्ट भी खेल पाएंगे। बोर्ड ने मैच से पहले कोहली का यह शॉर्ट वीडियो मैसेज ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में कोहली ने कहा, " ईमानदारी से कहूं तो मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा। यह बहुत ही लंबा सफर रहा है।" 

कोहली ने आगे कहा, "मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह 100 टेस्ट खेलने का मौका मिला है। इस सफर के दौरान बहुत ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक बड़ा मौका है। खासकर मेरे कोच के लिए, जिन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई. मैंने करियर में उन्हीं से सीखा है।" 

हमेशा टीम को जीत दिलाने की कोशिश की 

अपने खेल के बारे पूर्व कप्तान ने कहा, "पहले मैं छोटी पारियां खेलता था, लेकिन बड़ी पारी खेलने का आइडिया 7वीं और 8वीं क्लास से आया, जब मैंने जूनियर क्रिकेट में कुछ बड़ी डबल सेंचुरी लगाईं, खूब सारे रन बनाए। मेरा तब यही मानना रहता था कि मैं लंबी पारी खेलूं। क्रीज पर जमकर खेलूं। मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने लगा था। मैं हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं। यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं। यही आपका रियल टेस्ट भी होता है। टेस्ट में अनुभव काफी मायने रखता है। 

अब तक का ऐसा रहा सफर 

विराट कोहली का अब तक का क्रिकेट सफर अविश्वसनीय रहा है, वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है जिनका तीन फॉर्मेट में औसत 50 से ऊपर है। टेस्ट की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में 50.4 की औसत से 7,962 रन बनाए है।  

कप्तान के रूप में भी विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है, उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते है। 

Created On :   3 March 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story