खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली पर गिर सकती है गाज, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सिलेक्ट नहीं किए गए किंग कोहली!
- आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विरोट कोहली को एक और बुरी खबर मिली है। वो जून में होने वाली दक्षिण अफ्रीका टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। सिलेक्टर्स ने उनके खराब फॉर्म को देखते हुए टीम में सिलेक्ट नहीं किया है। ये फैसला दो अलग अलग सीरीज के लिए लिया गया है। सिलेक्टर्स ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे से आराम दिया है। Insidesports.in वेबसाइट ने ये जानकारी दी है कि विराट कोहली अब सीधे जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान ही टीम में खेलते नजर आएंगे।
वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने ये दावा किया है कि उन्हें चयन समिति के सदस्य ने इस बारे में जानकारी दी है। सदस्य ने वेबसाइट से कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब कोई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है। वैसे चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है। लेकिन विराट कोहली खुद अगर खेलना चाहेंगे तो सिलेक्टर्स नए सिरे से विचार करेंगे। कोई भी फैसला लेने से पहले विराट कोहली के साथ बात की जाएगी।
2019 के बाद से शतक का इंतजार
विराट कोहली के बल्ले से 23 नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं निकला है। आखिरी बार उन्होंने ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए मैच में जड़ा था। उसके बाद से विराट कोहली अब तक सौ से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इसके बाद से अब तक विराट कोहली के फैन्स बल्ले सहित दोनों हाथ उठाकर फैन्स की तरफ देखने वाले उनके जश्चर का इंतजार ही कर रहे हैं। 2016 में हुए आईपीएल में विराट कोहली ने 973 रन बनाए थे। उसके बाद से अब तक विराट कोहली ने जितने भी सीजन खेले उनमें एक ही बार पांच सौ से ज्यादा रन बना सके हैं।
आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। अभी तक खेले गए 9 मैचों में कोहली ने 16 की औसत और 119.62 की स्ट्राइक रेट से मात्र 128 रन बनाए हैं, जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन रहा है। इस दौरान वह लगातार दो बार गोल्डन डक लेकर पवेलियन लौटे। हालांकि, 41 रन की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने टूर्नामेंट में प्रोमिसिंग स्टार्ट ली लेकिन उसके बाद से निरंतर उनके खेल में गिरावट आई।
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का कार्यक्रम
Date Match Venue
9 जून 1st T20I दिल्ली
12 जून 2nd T20I कटक
14 जून 3rd T20I विजग
17 जून 4th T20I राजकोट
19 जून 5th T20I बैंगलोर
Created On :   28 April 2022 5:01 PM IST