वृंदावन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बाबा नीम करौली से लिया आशीर्वाद, शाम को करेंगे बांकेबिहारी जी के दर्शन
- विराट 10 जनवरी से शुरु होने वाली वनडे सीरीज की टीम में शामिल हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में आने वाले विराट कोहली नए साल की शुरुआत में क्रिकेट से दूर हैं। 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली वनडे सीरीज से पहले विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे हैं। बुधवार दोपहर वृंदावन पहुंचे विराट और अनुष्का की फोटोज सामने आने बाद पता चला की दोनों वृंदावन गए हैं।
धर्मिक यात्रा पर हैं विराट-अनुष्का
बता दें कि, विराट अपनी छुट्टियों को पूरी तरह से प्राइवेट रखकर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान विराट और अनुष्का बुधवार को वृंदावन पहुंचे। वृंदावन पहुंचते ही कपल सबसे पहले नीम करौली बाबा के आश्रम गए और हनुमान जी महाराज के भी दर्शन किए। इसके अलावा शाम को कपल बांकेबिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
टी-20 टीम में शामिल नहीं हैं विराट
गौरतलब है कि, भारतीय टीम अपने नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज से कर रही है। 3 जनवरी से शुरु हुई टी-20 सीरीज के लिए अन्य अनुभवी खिलाड़ियों समेत पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। विराट 10 जनवरी से शुरु होने वाली वनडे सीरीज की टीम में शामिल हैं।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
Created On :   4 Jan 2023 3:52 PM IST