IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने 'यूनिवर्स बॉस' गेल
डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। यूनिवर्स बॉस गेल IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेलते हुए हासिल की है। मैच से पहले गेल के नाम 3994 रन थे और उन्होंने मैच में उतरने के बाद 6 रन बनाते ही IPL में सबसे तेज 4000 रन पूरे कर लिए। गेल ने मैच में पंजाब के लिए 47 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए।
4000 IPL runs for the #UniverseBoss
— IndianPremierLeague (@IPL) 25 March 2019
He becomes the 2nd overseas player to achieve this feat pic.twitter.com/FLi5lbQ09w
गेल ने 112 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 114 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे। भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने 128 पारियों में, जबकि सुरेश रैना और गौतम गंभीर ने 140-140 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए थे। इस सीजन के पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराया।
Created On :   26 March 2019 4:47 AM GMT