शानदार शनिवार पर खेले जाएंगे दो धमाकेदार मुकाबले, बैंगलोर के सामने दिल्ली तो लखनऊ के सामने पंजाब की चुनौती
डिजिटल डेस्क, बैंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज शानदार शनिवार के दिन दो धमाकेदार मुकाबले देखने मिलने वाले हैं। जहां दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अपने हार के सिलसिले को रोकने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के विजयरथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है।
हार के हैट्रिक से बचना चाहेगी बैंगोलर
शानदार शनिवार का पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें फिलहाल खराब दौर से गुजर रही हैं। जहां बैंगलोर की टीम अपने पहले मुकाबले में जीत के बाद लगाकर दो मैच गवां चुकी है। वहीं दिल्ली की टीम अपने शुरुआत चारों मैच हारकर यहां पहुंची है। इसलिए इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच दो प्वाइंट्स और जीत के लिए जबर्दस्त घमासान देखने को मिलने वाला है।
विजयरथ जारी रखना चाहेगी लखनऊ
दिन का दूसरे मुकाबले में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। जहां लखनऊ की टीम ने अपने शुरुआत चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं पंजाब की टीम के लिए मामला फिफ्टी-फिफ्टी रहा है और चार मैचों में उन्हें दो जीत और दो हार झेलनी पड़ी। इसलिए मुकाबले में लखनऊ की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।
दोनों मुकाबले हो सकते हैं हाई-स्करिंग
शानदार शनिवार के दोनों ही मुकाबले दर्शकों को हाई-स्कोरिंग देखने मिल सकते हैं क्योंकि दिन का पहला मुकाबला बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे बल्लेबाजों के लिए वरदार और गेंदबाजों के लिए श्राप माना जाता है। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। लेकिन बल्लेबाज सेट होने के बाद यहां बड़े स्कोर बना सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव।
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडेय, यश धुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर- मुकेश कुमार, अमन खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा।
लखनऊ सुपरजाइंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मोहित राठी, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।
Created On :   15 April 2023 1:56 PM IST