इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन, क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया

Tributes pour in as England cricket legend Bob Willis dies, Stuart Broad
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन, क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन, क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का बुधवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर पूरे क्रिकेट जगत ने दुख व्यक्त किया है। पूर्व तेज गेंदबाज विलिस के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें लीजेंड बताते हुए लिखा, बॉब विलिस के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। मजाकिया होने के साथ-साथ एक प्यारा व्यक्ति, जिस पर इंग्लैंड क्रिकेट को गर्व था।

वेस्ट इंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने कहा, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दुख का समय। ईश्वर बॉब की आत्मा को शांति प्रदान करे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, क्रिकेट ने एक अच्छा मित्र खो दिया। विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 325 विकेट लिए। उन्होंने 64 वनडे मैचों में 80 विकेट लिए। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों और 29 वनडे मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की। इसके बाद उन्होंने 1984 में सन्यास ले लिया।

Created On :   5 Dec 2019 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story