सालों तक याद रहेगा यह वर्ल्ड कप, छोटी टीमों ने किए कई बड़े उलटफेर, विश्व विजेता टीमें भी बनी शिकार  

This World Cup will be remembered for years, small teams made many big upsets, world winning teams also became victims
सालों तक याद रहेगा यह वर्ल्ड कप, छोटी टीमों ने किए कई बड़े उलटफेर, विश्व विजेता टीमें भी बनी शिकार  
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सालों तक याद रहेगा यह वर्ल्ड कप, छोटी टीमों ने किए कई बड़े उलटफेर, विश्व विजेता टीमें भी बनी शिकार  
हाईलाइट
  • नीदरलैंड्स से हार वर्ल्ड कप से बाहर हुई साउथ अफ्रीका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 राउंड खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट को उसकी चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी हैं। भारत-इंग्लैंड और ऩ्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप इन बड़ी टीमों से ज्यादा छोटी टीमों के लिए याद रखा जाएगा। वैसे तो टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सालों और आठ संस्करणों के इतिहास में कई उलटफेर हुए। लेकिन इस बार का यह टी-20 वर्ल्ड कप उलटफेरों से भरा हुआ था। आइए जानते हैं टूर्नामेंट में हुए बड़े उलटफेरों के बारे में- 

नामीबिया ने दी श्रीलंका को मात 

टूर्नामेंट का सबसे पहला अपसेट ग्रुप स्टेज के नामीबिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में देखने को मिला। पिछले महीने ही एशिया की सभी बड़ी टीमों को मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन राउंड खेलने पहुंची श्रीलंका की टीम को पहले ही मुकाबले में नामीबिया ने 55 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी थी। 

SL Vs NAM Namibia Won By 55 Runs Against Sri Lanka In 1st Match T20 World  Cup 2022 | SL Vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर,

स्कॉटलैंड ने विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज को दी शिकस्त 

टूर्नामेंट का दूसरा अपसेट स्कॉटलैंड बनाम वेस्ट इंडीज मुकाबले में देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्ट इंडीज को 42 रनों से मात देकर सभी को चौंका दिया। 

T20 World Cup: Kid Falls Over Stand During West Indies Vs Scotland Match,  Watch Video - Video: टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड Vs वेस्टइंडीज मैच के  दौरान हादसा, स्टैंड से नीचे गिरा

आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को दी पटखनी 

टूर्नामेंट का तीसरा उलटफेर भी दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्ट इंडीज के साथ ही देखने को मिला। ग्रुप स्टेज के मस्ट वीन मुकाबले में आयरलैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने-सामने थी। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती वह सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाती। इस मस्ट वीन मुकाबले में आयरलैंड टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्ट इंडीज को 9 विकेटों से करारी हार थमाकर सुपर-12 राउंड के लिए प्रवेश कर लिया। 

Two uncapped players in Ireland squad for India T20Is

आयरलैंड ने चटाई इंग्लैंड को धूल 

सुपर-12 राउंड का पहला अपसेट मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच देखने को मिला, जब आयरलैंड की टीम ने विश्व कप विजेता टीम इंग्लैंड को हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 5 रनों से मात दी थी।  

आयरलैंड ने T20 World Cup में किया हैरान, इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा उलटफेर

जिम्बाब्वे ने दी पाकिस्तान को मात 

वैसे तो इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिन्हें देख फैंस की सांसे थम सी गई थी। लेकिन लो-स्कोरिंग थ्रीलर मुकाबला जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला। जहां जिम्बाबवे की टीम ने 131 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम को महज 1 रन से मात दी थी। 

Zimbabwe vs Pakistan: पाकिस्तान की शर्मनाक हार में इस भारतीय ने निभाई सबसे  बड़ी भूमिका, जानिए कैसे फर्श से अर्श तक पहुंचा जिम्बाब्वे | Zee Business  Hindi

नीदरलैंड्स से हार वर्ल्ड कप से बाहर हुई साउथ अफ्रीका 

अपने अंतिम लीग मुकाबले से पहले सेमीफाइनल में प्रवेश करने की सबसे बड़ी दावेदार और अपने ग्रुप की सबसे बड़ी टीम भारत को मात देनी वाली साउथ अफ्रीकी टीम हमेशा की तरह इस बार भी चोकर्स ही साबित हुई। साउथ अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार बनी। उन्हें अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड्स के हाथों 13 रनों के हार झेलनी पड़ी। इस हार ने साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप से ही बाहर करा दिया। 

ICC T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप से बाहर, कप्तान ने  कहा- हार स्वीकार करना मुश्किल, कमजोर नीदरलैंड से हारकर बाहर हुए | ICC T20 World  Cup 2022 South

 

Created On :   6 Nov 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story