आज ही के दिन विराट ने रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम

This Day That Year: Virat Kohlis first foray into international cricket
आज ही के दिन विराट ने रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम
आज ही के दिन विराट ने रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम
हाईलाइट
  • कोहली ने 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू
  • कोहली ने अब तक देश के लिए 239 वनडे
  • 77 टेस्ट और 70 T-20 खेले हैं
  • विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं

डिजिटल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में विराट ने सिर्फ 12 रन बनाए थे। 2009 में अपना पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज विराट अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। कोहली के वनडे में 43 शतक हैं और वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। 

कोहली वर्तमान में एकदिवसीय और टेस्ट दोनों प्रारूप में नंबर एक रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। 30 वर्षीय कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़े। कोहली एक दशक में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके अलावा विराट वनडे में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने और उन्होंने वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की उपलब्धि भी हासिल की है। कोहली ने 2010 में T-20 और 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। कोहली ने अब तक देश के लिए 239 वनडे, 77 टेस्ट और 70 T-20 खेले हैं। उनके वनडे में 11,520 रन, टेस्ट में 6613 रन और टी-20 में 2369 रन हैं।

Created On :   18 Aug 2019 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story