ये है आईपीएल की 10 टीमें, आइये जानते है कौन-सी टीम पड़ेगी किस पर भारी  

These are the 10 teams of IPL, lets know which team will be heavy on whom
ये है आईपीएल की 10 टीमें, आइये जानते है कौन-सी टीम पड़ेगी किस पर भारी  
आईपीएल 2022 ये है आईपीएल की 10 टीमें, आइये जानते है कौन-सी टीम पड़ेगी किस पर भारी  
हाईलाइट
  • टूर्नामेंट में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के आगामी सीजन में बस अब एक रात का फैसला रह गया है। दुनिया की सबसे मशहूर लीग के 15वें सीजन के पहले मैच में शनिवार को शाम 7: 30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। लीग में 63 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 

खास बात यह है कि टूर्नामेंट में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स इस बार डेब्यू करने जा रही है। इस बार आयोजित की गई मेगा ऑक्शन में भी बाकी 8 टीमों में लगभग 80% तक खिलाड़ी बदल चुके है। इस बार यह देखना रोचक होगा कि कप्तान और कोच किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर टीम को उतारते है। 

हालांकि, अभी तक तो पेपर्स पर सभी टीमें मजबूत नजर आ रही हैं, लेकिन अनुभव की बात करे तो वो सबसे ज्यादा चेन्नई के पास है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ी 31-40 साल के हैं। इस हिसाब से लीग में सबसे युवा टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की है, जिसमें 10 प्लेयर्स 26-30 साल के है। 

मेगा ऑक्शन के बाद से बहुत-सी टीमों को झटके भी लगे है। जहां कुछ खिलाड़ी तो चोट के चलते आईपीएल मिस करेंगे वही कुछ खिलाड़ियों ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिए है। 

आइये एक नजर डालते है आईपीएल की टीमों पर जो मैदान पर खेलने के लिए तैयार है -

दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 14 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। दिल्ली के खेमे में कुल 24 खिलाड़ी है। चार खिलाड़ियों को दिल्ली ने रिटेन भी किया था। 

delh

ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर और मिचेल मार्श दिल्ली के लिए क्रमशः पहले दो और तीन गेम के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लुंगी एनगिडी और मुस्तफिजुर रहमान दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश वनडे सीरीज का हिस्सा है, जिस कारण वह पहला मैच मिस करेंगे। लेकिन कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चिंता एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस है। वह हिप और पीठ की इंजरी से जूझ रहे है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि वह दिल्ली का कैंप ज्वाइन कर चुके हैं।  

चेन्नई सुपर किंग्स 

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। चेन्नई की स्क्वॉड में कुल 25 खिलाड़ी है। चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 

csk

तेज गेंदबाज दीपक चाहर क्वाड्रिसेप्स (माशपेशियों में खिचाव) इंजरी के कारण आईपीएल 2022 का एक बड़ा हिस्से को मिस करेंगे। टीम 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए महत्वपूर्ण ऑलराउंडर मोइन अली के बिना भी होगी। मोईन 24 मार्च की सुबह मुंबई में उतरे, और टीम में शामिल होने से पहले उन्हें तीन दिन के क्वारंटाइन से गुजरना होगा। दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश वनडे सीरीज के चलते ड्वेन प्रिटोरियस दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं जो सुपर किंग्स अपने शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने मेगा ऑक्शन में कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 12 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। बैंगलोर के खेमे में कुल 22 खिलाड़ी है। तीन खिलाड़ियों को बैंगलोर ने रिटेन भी किया था। 

rcb

अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे ग्लेन मैक्सवेल कम से कम पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जबकि जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनडॉर्फ पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6 अप्रैल के बाद ही रिलीज होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। कोलकाता के खेमे में कुल 25 खिलाड़ी है। चार खिलाड़ियों को कोलकाता ने रिटेन भी किया था। 

kkr

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।  इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टेन कप्तान आरोन फिंच को अपने साथ जोड़ा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वाइट बॉल सीरीज (वनडे एवं टी-20)के चलते फिंच शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

फिंच के अलावा पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद पैट कमिंस भी 30 मार्च को शेन वार्न के स्मारक में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। वह चौथे मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। 

हालांकि, टिम साउथी नीदरलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के बावजूद उपलब्ध होंगे। 

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। मुंबई  की स्क्वॉड में कुल 25 खिलाड़ी है। चार खिलाड़ियों को मुंबई ने रिटेन भी किया था। 

mumbai

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिन्हें मुंबई ने नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था, 2022 सीजन के लिए अनुपलब्ध होंगे। वह कोहनी की चोट से उबर रहे हैं।

इस बीच, सूर्यकुमार यादव 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते वह रिहैब में है और अभी तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा उन्हें रिलीज नहीं किया गया है। 

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 23 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 16 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। पंजाब की स्क्वॉड में कुल 25 खिलाड़ी है। दो खिलाड़ियों को पंजाब ने रिटेन भी किया था। 

punjab

बांग्लादेश से सीरीज के चलते कगिसो रबाडा किंग्स के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे। जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं और उनके पहले दो मैचों से बाहर होने की संभावना है। बेयरस्टो भी फाइनल के लिए अनुपलब्ध हो सकते हैं यदि किंग्स ने इसे इतनी दूर कर दिया क्योंकि जून की शुरुआत में न्यूजीलैंड इंग्लैंड का दौरा करेगी। 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में कुल 20  खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 13 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। हैदराबाद के खेमे में कुल 23 खिलाड़ी है। तीन खिलाड़ियों को हैदराबाद ने रिटेन भी किया था। 

hedrabad

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे, बाकी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 18 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 12 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। लखनऊ की स्क्वॉड में कुल 21 खिलाड़ी है। तीन खिलाड़ियों को लखनऊ ने रिटेन भी किया था। 

lakhnow

इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर कोहनी में चोट लगने के कारण मार्क वुड 2022 सीजन से बाहर हो गए है। उनकी जगह एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स पहले सप्ताह के बाद ही उपलब्ध होंगे क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वे शुरुआती दो मैच मिस करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा मार्कस स्टोइनिस शुरुआती तीन मैच मिस करेंगे। 

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें 13 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। गुजरात की स्क्वॉड में कुल 23 खिलाड़ी है। तीन खिलाड़ियों को गुजरात ने रिटेन भी किया था। 

gujrat

अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह ली है, जो बायो-बबल के कारण हट गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रहे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमे 14 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। राजस्थान की स्क्वॉड में कुल 24 खिलाड़ी है। तीन खिलाड़ियों को राजस्थान ने रिटेन भी किया था। 

rajsthan

रस्सी वैन डेर डूसन, जो बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की वनडे का हिस्सा थे, वह 29 मार्च को रॉयल्स के पहले गेम के लिए उपलब्ध हो सकते है।

Created On :   25 March 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story