तिरुवनंतपुरम में नहीं मिला टीम को फैंस का साथ, खाली स्टेडियम देख इस दिग्गज ने जताई वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता

The team did not get the support of the fans in Thiruvananthapuram, seeing the empty stadium, this veteran expressed concern over the future of ODI cricket
तिरुवनंतपुरम में नहीं मिला टीम को फैंस का साथ, खाली स्टेडियम देख इस दिग्गज ने जताई वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में नहीं मिला टीम को फैंस का साथ, खाली स्टेडियम देख इस दिग्गज ने जताई वनडे क्रिकेट के भविष्य पर चिंता
हाईलाइट
  • भारतीय टीम की यह जीत वनडे इतिहास में किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से सबसे बड़ी रही

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से मात दी। भारतीय टीम की यह जीत वनडे इतिहास में किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से सबसे बड़ी रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। लेकिन इस ऐतिहासिक वनडे मैच में दर्शकों की दिलजस्पी कम ही नजर आई। जिसके बाद एक बार फिर से वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

दर्शकों ने नहीं दिखाई मैच में दिलजस्पी

सुपर संडे के दिन ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तो शानदार खेल दिखाया लेकिन फैंस की दिलजस्पी इस मुकाबले में बेहद कम नजर नहीं आई और पूरे मैच में आधा स्टेडियम खाली ही रहा। इस दौरान 38000 दर्शकों की क्षमता वाले इस मैदान पर केवल 17000 दर्शक ही मैच देखने पहुंचे। इसी मैच के दौरान पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के ट्वीट ने एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

युवराज सिंह ने जताई चिंता

दरअसल, मैच की पहली पारी के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी दूसरी वनडे सेंचूरी पूरी की। जिसके बाद युवराज सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर शुभमन गिल को बधाई दी। लेकिन अपने इसी ट्वीट में युवराज ने आधे स्टेडियम को खाली देखते हुए वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर चिंता वयक्त की। युवराज ने ट्वीट कर लिखा,  "मुझे चिंता इस बात की है कि आधा स्टेडियम खाली है? क्या वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है?" 

क्यों नहीं आए स्टेडियम में दर्शक 

तीसरे वनडे मैच में दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचकर मैच ना देखने को लेकर केरल क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि, "हमने कभी भी आधा खाली स्टेडियम नहीं देखा। इसके पीछे कई कारण हैं। अब हमें वनडे में ज्यादा लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखती.और ऊपर से कोलकाता में सीरीज का नतीजा भी निकल चुका था जिससे भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। फिर प्रतिद्वंद्वी टीम भी श्रीलंका थी तो ज्यादातर लोग स्टेडियम नहीं आए। तीसरे वनडे मैच के टिकटों की कीमत 1000 और 2000 रुपये थी।"  
 

Created On :   16 Jan 2023 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story