टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर, महज दस रनों पर ढेर हुई टीम, विपक्षी टीम ने दो गेंदों में हासिल किया लक्ष्य

The smallest score of T20 cricket, the team piled on just ten runs, the opposition team achieved the target in two balls
टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर, महज दस रनों पर ढेर हुई टीम, विपक्षी टीम ने दो गेंदों में हासिल किया लक्ष्य
क्रिकेट टी-20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर, महज दस रनों पर ढेर हुई टीम, विपक्षी टीम ने दो गेंदों में हासिल किया लक्ष्य
हाईलाइट
  • आइल ऑफ मैन के सात बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच 6 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को स्पेन के ला मंगा क्लब बॉटम ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में आइल ऑफ मैन की टीम ने टी-20 इंटरनेशनल का सबसे छोटा टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइल ऑफ मैन की टीम इस मुकाबले में महज 10 रनों पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में स्पेन की टीम ने महज 2 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को जीत लिया। 

सात बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन

स्पेन के खिलाफ यह मुकाबला ना केवल आइल ऑफ मैन की टीम के लिए ही नहीं बल्कि उनके बल्लेबाजों के लिए भी बेहद शर्मनाक रहा। आइल ऑफ मैन की टीम इस मुकाबले में 8.4 ओवर में 10 रनों पर ऑल आउट हो गई। मुकाबले में आइल ऑफ मैन के कुल सात बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके। जबकि टीम की ओर से हाईस्कोरर जोसफ बरोज रहे जिन्होंने 4 रन बनाए। स्पेन की ओर से अतीफ महमूद ने केवल 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद कामरान ने 3 और लोरन बर्न्स ने 2 विकेट हासिल किए। 

महज दो गेंदों में जीता स्पेन

महज 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन की टीम ने केवल 2 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। आइल ऑफ मैन की ओर से पहला ओवर करने आए जोसेफ बरोज ने पारी की पहली गेंद ही नो बॉल डाल दी। जिसके बाद स्पेन के ओपनिंग बल्लेबाज अवैस अहमद ने अगली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर स्पेन को महज दो गेंदों में 10 विकटों से जीत दिलाई। 

आइल ऑफ मैन ने तोड़ा तुर्की का रिकॉर्ड

स्पेन के खिलाफ महज 10 रनों पर ढेर होकर आइल ऑफ मैन की टीम ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में तुर्की के सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तुर्की की टीम चार साल पहले साल 2019 में  इलफोव काउंटी में चेक रिपब्लिक के खिलाफ 21 रनों पर ढेर हो गई थी। यह अब तक का सबसे छोटा इंटरनेशनल स्कोर था लेकिन अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन की टीम के नाम हो गया है। 

 

Created On :   27 Feb 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story