वनडे फॉर्म को टी-20 में भी जारी रखना चाहेगा भारतीय दल, जानिए कैसा होगा टीम कॉम्बिनेशन!

विजयी आगाज पर निगाहेंं वनडे फॉर्म को टी-20 में भी जारी रखना चाहेगा भारतीय दल, जानिए कैसा होगा टीम कॉम्बिनेशन!
हाईलाइट
  • ईशान को मिल सकता है ओपनिंग में मौका
  • मध्यक्रम में होंगे सूर्यकुमार और अय्यर
  • स्पिन का दारमोदार यूजी के कंधो पर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। मेहमानों का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद निश्चित ही भारत टी-20 सीरीज में भी वहीं प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

फिलहाल, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती टीम कॉम्बिनेशन को लेकर है। केएल राहुल के हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते बाहर होने के बाद से भारत को सबसे पहले रोहित का सलामी जोड़ीदार ढूंढना है। 

ईशान को मिल सकता है ओपनिंग में मौका 

अहमदाबाद में खेली गए तीन मैचों की वनडे के पहले मैच में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया, जबकि बाकी दो मैच में क्रमशः ऋषभ पंत और शिखर धवन के साथ ओपनिंग पर उतरे थे। लेकिन तीनों ही मैचों में भारत की सलामी जोड़ी कामयाब नहीं रह पाई थी। हालांकि, पहले मैच में ईशान और रोहित के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी। 

पहले टी-20 में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले  ऋतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है।

उधर, विराट कोहली के ओपन करने के भी कयास लगाए जा रहे। विराट कोहली का वनडे सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था तो ऐसे में वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। 

ओपनिंग करते हुए कोहली ने 8 मैचों में 39.71 की औसत और 148.66 के स्ट्राइक से 278 रन बनाए है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। 

मध्यक्रम में होंगे सूर्यकुमार और अय्यर 

श्रेयस और सूर्यकुमार यादव दोनों को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। हाल में ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज में ये दोनों अच्छे फॉर्म में थे। सूर्यकुमार ने वनडे सीरीज में 52 की औसत से 104 रन बनाए थे और वह शीर्ष स्कोरर रहे थे।  

अय्यर ने भी तीसरे वनडे में 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। निचले क्रम में भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल के रूप में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। दीपक चाहर ने हाल ही में दक्षिण के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। 

स्पिन का दारमोदार यूजी के कंधो पर 

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी, जिन्होंने वनडे सीरीज में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन यह देखना होगा कि वॉशिंगटन सुंदर के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राजस्थान के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं। सुंदर की जगह टीम में चाइनामैन कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर

Created On :   16 Feb 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story