टीम इंडिया का आज होगा ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन आज
- 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है
- शार्दुल ठाकुर को संभावित 15 में मिल सकती है जगह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होगा।15 टीम का सिलेक्शन चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा की अगुआई में होगा। सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग मुंबई में होगी। इस दौरान सिलेक्टर कप्तान विराट कोहली से भी बात करेंगे, जो मैनचेस्टर से इस मीटिंग (वर्चुअल) में शामिल होंगे। वहीं, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे।
बता दें कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। कई ऐसी जगह है जिसके लिए एक या दो नहीं बल्कि कई सारे दावेदार मौजूद है। T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि T-20 विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को 10 सितंबर तक अपना स्क्वॉड घोषित करना है। T-20 वर्ल्ड कप के लिए BCCI 15 सदस्यीय इंडिया टीम का ऐलान करेगा। इसके अलावा 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा उठाएगी, वहीं रिजर्व खिलाड़ियों का खर्च संबंधित क्रिकेट बोर्ड को उठाना होगा।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।
Created On :   8 Sept 2021 10:34 AM IST