नए लुक में वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लॉन्च की नई जर्सी

Team India players will enter the field of World Cup in a new look, BCCI launches new jersey
नए लुक में वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लॉन्च की नई जर्सी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 नए लुक में वर्ल्ड कप के मैदान में उतरेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, बीसीसीआई ने लॉन्च की नई जर्सी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की है। बीसीसीआई ने बुधवार को ट्विटर के जरिये टीम की नई जर्सी फैन्स के साथ साझा की। बीसीसीआई ने अपने हैंडल से ट्वीट किया, "पेश है बिलियन चीयर्स जर्सी."

बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बुधवार के दिन टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च होगी। टीम इंडिया की नई जर्सी पुरानी जर्सी से थोड़ी अलग है। नई जर्सी भी गहरे नीले रंग की ही है लेकिन इसका डिजाइन अलग है। इस बार बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी भी दी गई है। पिछली जर्सी में कंधे पर तिरंगा बना हुआ था लेकिन इस जर्सी में कंधे पर किसी भी तरह का कोई डिजाइन नहीं है। 

एमपीएल स्पोर्ट्स की प्रेस रिलीज के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब प्रशंसकों की भावनाओं को जर्सी पर दर्शाया गया है जिसे एक विशिष्ट ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है। जर्सी में गाढ़े नीले रंग के दो ‘शेड’ हैं। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रशंसक मौजूद हैं और उनके उत्साह और ऊर्जा का जश्न मनाने के लिये जर्सी पर इसे दिखाने से बेहतर और कोई तरीका नहीं हो सकता था।  इसमें कोई शक नहीं है कि इससे टीम को टी20 चैम्पियन बनने की राह में जरूरी समर्थन मिलेगा।"

Created On :   13 Oct 2021 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story